UP Weather : यूपी में बारिश के साथ गिरेगी बिजली, इन जिलों में अलर्ट जारी, जानें- अपने शहर के मौसम का हाल
UP weather Update : यूपी में पिछले काफी समय से मौसम का हाल बदलता नजर आ रहा है। मौसम विभाग का मानना है कि यहां पर आज एक बार फिर से बारिश होने की उम्मीद है। इसकी वजह से मौसम विभाग (IMD weather Update) ने अलर्ट भी जारी किया है। ऐसे में लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार है। खबर में जानिये यूपी के मौसम के बारे में पूरी जानकारी।
HR Breaking News (Weather Forecast)। यूपी में बारिश का सिलसिला जारी रहा है। यहां पर झमाझम बारिश होती दिख रही है। बारिश होने की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है।
मौसम विभाग का मानना है कि यूपी (UP Ka Mausam) में 2 सितंबर तक झमाझम बारिश होने की संभावना है। 2 सितंबर तक लखनऊ, कानपुर, मेरठ समेत कई जिलों में भारी बारिश होने की उम्मीद है। आइए जानते हैं यूपी के मौसम का हाल।
आज ऐसा रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक आज (30 अगस्त) को पश्चिमी यूपी के लिए ऑरेंज अलर्ट और पूर्वी यूपी के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, आगरा, (Agra ka mausam) मेरठ और गाजियाबाद समेत कई जिलों में बारिश की उम्मीद लगाई जा रही है। इसका असर 2 सितंबर तक रहने का अनुमान है, जिससे लोगों को उमस से राहत मिलने की उम्मीद है।
बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक लो प्रेशर एरिया बनता नजर आ रहा है। जोकि अगले कुछ घंटों में पश्चिमी दिशा की ओर बढ़ने वाला है। इसका प्रभाव रविवार (31 अगस्त) की शाम से लखनऊ (Lucknow weather Update) और आसपास के जिलों में दिखना शुरू हो सकता है।
कल ऐसा रहेगा मौसम
31 अगस्त और 1 सितंबर को तेज हवाओं के साथ बारिश होने की उम्मीद है। इसके अलावा कुछ जिलों के लिए बिजली गरजने और गिरने की भी संभावना लगाई जा रही है।
इसके अलावा पूर्वी और पश्चिमी यूपी (UP ka Mausam) के जिलों पर भी इसका प्रभाव देखने को मिलेगा। फिलहाल मानसून की ट्रफ लाइन पश्चिम से दक्षिण की ओर आ रही रही है। इस वजह से अगले दो से तीन दिनों में बारिश की उम्मीद है।
उमस से लोग हुए परेशान
पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में उमस की वजह से लोग परेशान हो रहे थे। शुक्रवार को तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। हालांकि न्यूनतम तापमान (weather Update) 27.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1.2 डिग्री ज्यादा रहा था।
पारा और नमी की वजह से लोग लगातार पसीने से तर-बतर हो रहे हैं। हालांकि, अब मौसम विभाग का मानना है कि राहत की बारिश का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है।
यहां पर दिखेगा मौसम का प्रभाव
मौसम विभाग का मानना है कि रविवार से सोमवार तक यूपी के पश्चिमी और पूर्वी जिलों में भारी बारिश होने की उम्मीद लगाई जा रही है। इस अवधि के दौरान तेज हवाएं भी चलने की उम्मीद है।
इसकी वजह से पेड़ गिरने (Today weather Forecast) या बिजली गिरने जैसी घटनाओं का खतरा बढ़ सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक लखनऊ, कानपुर, आगरा और मेरठ जैसे बड़े जिलों में इसका खास असर देखने को मिल सकता है।
