UP Weather : 7 अगस्त को यूपी के इन 30 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट
UP Ka Mausam : उत्तर प्रदेश में अधिकतर जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने अब कल 7 अगस्त के लिए प्रदेश के 30 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट (UP rain alert) जारी कर दिया है। उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने से तापमान में गिरावट आएगी। आइये जानते हैं कल कैसा रहने वाला है उत्तर प्रदेश (UP Weather update) के मौसम का हाल।
HR Breaking News (UP weather news)। उत्तर प्रदेश के अधिकतर इलाकों में मानसूनी बारिश (IMD rain alert) का कहर कई दिनों से जारी है। कई जिलों में तो बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। ज्यादातर इलाकों में जलभराव हो चुका है, अब फिर मौसम विभाग ने राज्य के 30 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट (Rain alert in UP) जारी किया है।
कई जगह पर अगले 24 घंटे में तगड़ी बारिश के साथ ही वज्रपात होने की भी संभावना है। चलिए जान लेते हैं कल कैसा रहेगा उत्तर प्रदेश (UP ka kal ka mausam) का मौसम।
जलभराव व बाढ़ का खतरा
मौसम विभाग की ओर से 7 अगस्त वीरवार को मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके लिए रेड अलर्ट (UP weather red alert) जारी करते हुए कई जिलों में वज्रपात की आशंका भी जताई है।
इसके अलावा बिजनौर और बरेली (breli news) समेत 6 जिलों के लिए अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट घोषित किया गया है। तेज बारिश से उत्तर प्रदेश (UP news) के कुछ इलाकों में बाढ़ का खतरा पैदा हो सकता है।
इन क्षेत्रों के लिए रेड अलर्ट घोषित
बारिश के दौरान वज्रपात की भी संभावना है। लोगों को इस दौरान खास सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। मौसम विभाग (weather department) ने अलग अलग इलाकों में हल्की मध्यम व तेज बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है।
अत्यधिक भारी वर्षा (IMD rain alert) के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। खासकर शाहजहांपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, पीलीभीत, रामपुर, बरेली आसपास के इलाके इसमें शामिल हैं।
इन इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी
इसके अलावा मौसम विभाग ने भारी से बहुत भारी बारिश (rain in UP) के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इनमें हरदोई, फर्रुखाबाद, सहारनपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, शामली, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, संभल, बदायूं और आसपास के इलाके शामिल हैं।
भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश (UP ka mausam) के श्रावस्ती, कन्नौज, बाराबंकी, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, बागपत, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़ व आसपास के इलाकों में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट (UP yellow alert) जारी किया गया है।
एक सप्ताह तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला
उत्तर प्रदेश (UP ka kal ka mausam) के बिजनौर और अमरोहा के इलाकों में बाढ़ (UP Flash Flood) का खतरा है। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बादलों की आवाजाही जारी है। अगले एक सप्ताह तक उत्तर प्रदेश (UP weather tomorrow) में तगड़ी बारिश का अनुमान है।
