UP Weather : यूपी में मूसलाधार बारिश, IMD ने बताया 5 अगस्त तक के मौसम का हाल
HR Breaking News : (UP Ka Mausam) देशभर में चारों तरफ झमाझम बरसात का दौर चला हुआ है। बात की जाए उत्तर प्रदेश के मौसम की तो यहां भी कई इलाकों में रिमझिम बरसात देखने को मिल रही है। मौसम विभाग की तरफ से उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर पूर्वानुमान भी जारी किया गया है। आईएमडी का कहना है कि आज 31 जुलाई को पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बरसात हो सकती है जबकि पूर्व उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश की बूंदे देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि 31 जुलाई से 1 अगस्त तक प्रदेश में भारी बरसात होने की कोई आशंका नहीं है।
बीते कल मौसम विभाग (weather updates) द्वारा जारी किए गए आंकड़े को देखा जाए तो कानपुर ग्रामीण में 17 मिलीमीटर, अयोध्या और बस्ती में 11 मिमी, और लखनऊ में 9.6 मिमी, फुरसतगंज में 16.6 मिमी, उरई में 15 मिमी, और हमीरपुर में 13 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं, कानपुर शहर में 5.7 मिमी, वाराणसी बीएचयू में 5.4 मिमी तथा सुल्तानपुर में 13.6 मिमी बारिश दर्ज हुई। बात करे तापमान की तों वाराणसी बीएचयू में 34.8℃, कानपुर ग्रामीण में 34.6℃, बस्ती में 34℃, प्रयागराज में 33.4℃, लखीमपुर खीरी में 32℃, इटावा में 31.6℃ और बाराबंकी में 31.4℃ अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया।
पूर्वी एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बरसात के आसार
मौसम विभाग (IMD Alert) द्वारा जारी किए गए अपडेट के अनुसार, अगले कल यानि 1 अगस्त को यूपी के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हालांकि इस दिन भी प्रदेश में तेज बरसात की कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है। वहीं, 2 और 3 अगस्त को भी हल्की से मध्यम बरसात की स्थिति बनी रह सकती है।
मौसम विभाग का कहना है कि 3 अगस्त को कुछ इलाकों में तेज बारिश (Rain Alert) होने के आसार हैं। 4 और 5 अगस्त को प्रदेश के दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं मूसलाधार बरसात हो सकती है। इस दौरान बादल गरजने और बिजली चमकने की भी आशंका है। IMD की तरफ से लोगो को सावधान रहने की भी सलाह दी गई है।
क्या दौबारा आएगी गर्मी?
राजधानी लखनऊ (Lucknow weather) में आज दोपहर के समय गर्मी देखने को मिली। सुबह से समय आसमान साफ रहा एवं दोपहर के समय तेज धूप ने लोगों को परेशान कर दिया। आज कानपुर, अमेठी, रायबरेली समेत आस-पास के जिलों में भी मौसम गर्म और उमस भरा रहने की उम्मीद है। झांसी, ललितपुर, प्रयागराज, चित्रकूट, प्रतापगढ़, मथुरा, आगरा, अलीगढ़, जालौन, इटावा और मैनपुरी में भी धूप देखने को मिली।
तेज बरसात के कारण गंगा-यमुना संगम घाट के जलस्तर में हुई बढ़ोतरी
देश में कई जगहों पर तेज बरसात (Latest Weather Update) का दौर बना हुआ है। लगातार बरसात की वजह से प्रयागराज में गंगा-यमुना संगम घाट का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव एवं यातायात में बाधा की स्थिति बन सकती है। इसके अलावा मौसम विभाग की तरफ से सहारनपुर, शामली, मुज़फ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और संभल जिलों में तेज बरसात होने की संभावना जताई गई है।
