UP Weather Update : यूपी के इन जिलों में तेज हवाओं के साथ होगी आफत की बारिश, IMD का ताजा पूर्वानुमान
Weather Update : यूपी में पिछले कुछ दिनों गर्मी लोगों को परेशान कर रही थी। वहीं अब आज यूपी में झमाझम बारिश का दौर जारी रहने वाला है। बारिश का ये दौर आने वाले दिनों में भी जारी रहने वाला है। बारिश होने की वजह से तापमासन में गिरावट दर्ज की जाने वाली है। आइए जानते हैं आने वाले दिनों में यूपी का मौसम कैसा रहने वाला है।
HR Breaking News - (Mausam Update)। उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से मौसम साफ बना हुआ है और बारिश में कमी आई है, जिसकी वजह से लगातार तापमान में बढ़ौतरी हो रही है। ऐसे में लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन शाम को हल्की बूंदाबांदी होने से मौसम का मिजाज बदला हुआ है।
27 जुलाई को कैसा रहेगा मौसम -
हाल ही में मौसम विभाग (Weather Update) ने आज 27 जुलाई को गरज चमक के साथ हल्की व मध्यम बारिश होने के आसार जताए हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मो. दानिश ने बताया कि शनिवार को झांसी, जालौन, बांदा, उन्नाव, रायबरेली (Rae Bareli Mausam) समेत बुंदेलखंड व तराई क्षेत्र में जोरदार बारिश हुई है। अन जिलों में गर्मी का माहौल रहा है। उन्होंने बताया कि आज भी आसमान में बादलों की आवाजाही जारी रहेगाी। इससे कहीं धीमी तो कहीं मध्यम बारिश होगी। बुंदेलखंड, तराई क्षेत्र और उत्तराखंड से सटे अन्य जिलों में हल्की बरसात होने की संभावना है।
तेज हवाओं के साथ होगी बारिश -
शुक्रवार से ही प्रदेश (UP Mausam) में बादलों की आवाजाही जारी है। इस दौरान कई जगहों पर हल्की से हल्की बारिश दर्ज की गई है। लेकिन दिन में तेज धूप निकलने से गर्मी ने लोगों को परेशान किया है। इसके बाद कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई तो तेज हवा के झोकों से वातावरण में नमी महसूस होने लगी और उमस से राहत भी मिली। सोमवार यानी आज प्रदेश के अलग अलग इलाकों में झमाझम बारिश होगी।
सोमवार को होगी अच्छी बारिश -
मौसम विभाग (IMD Rain Alert) के अनुसार सोमवार को प्रदेश में हल्के बादल छाए रहेंगे और इस दौरान कहीं कहीं पर अच्छी बारिश होने की संभावना है। राजधानी में धीमी से मध्यम बारिश के आसार हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया है कि तेज हवा का सिलसिला आज भी जारी रहेगा।
प्रदेश में कितना रहेगा तापमान -
IMD के मुताबिक, राजधानी में आज हल्की से मध्यम बारिश होगी। ऐसे में मौसम में बड़ा बदलाव आएगा। शनिवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान (UP Tempreature) 34.9 डिग्री सिल्सियस रिकॉर्ड किया गया है जो जो सामान्य से 1.4 डिग्री ज्यादा रहा है। न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री दर्ज किया गया है जो सामान्य से 0.2 डिग्री कम रहा है। सोमवार को अधिकतम तापमान में आंशिक कमी दर्ज की जा सकती है।
इन राज्यों में होगी बारिश -
IMD ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Mausam), केरल, तमिलनाडु, बिहार के कुछ इलाकों, पश्चिमी राजस्थान में भी आज गरज चमक के साथ झमाझम बारिश होगी। जम्मू कश्मीर, लद्दाख, बिहार, कर्नाटक, तेलंगाना, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल में तेज हवाएं चलने का अनुमान है और बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विभाग (Aaj Ka Mausam) ने मुंबई में 27 जुलाई को मेघगर्जन और बिजली चमकने के साथ मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई है। सुबह से ही मौसम का मौसम बदला हुआ है और कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई है।
पिछले काफी दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है जिसकी वजह से ओडिशा के बालासोर में जलका नदी उफान पर है और इसके चलते कई इलाकों में बाढ़ के हालात बन गए हैं। मौसम विभग ने जानकारी देते हुए बताया है कि दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Ka Mausam) में अगले एक हफ्ते तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। IMD ने 27 जुलाई से 1 अगस्त तक बारिश होने के आसार जताए हैं।
