UP Weather Update : अगले 24 घंटे यूपी के इन इलाकों में तेज बारिश और वज्रपात की चेतावनी
UP Rain Alert : अगस्त महीने की पहली तारीख से ही उत्तर प्रदेश में बहुत तेज बारिश का सिलसिला शुरू होने वाला है। नया वेदर सिस्टम एक्टिव होने से प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम तो वहीं, कई जिलों में गरज चमक के साथ अति भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
HR Breaking News - (UP Ka Mausam)। उत्तर भारत के राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले काफी दिनों से मानसूनी बारिश की गतिविधियों में तेजी देखी गई है। बंगाल की खाड़ी में बने नए निम्न दबाव क्षेत्र की वजह से मानसून (Monsoon Update) मजबूत हुआ है, जिसकी वजह से प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश देखने को मिल रही है।
पहाड़ों पर भी मूसलाधार बारिश का दौर चल रहा है। ऐसे में कई बड़ी और छोटी नदियां उफान पर चल रही हैं। नदी नालों में अचानक जलस्तर के बढ़ने से मैदानी इलाकों में बाढ़ का खतरा बन रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश (Up weather Update) के कई जिलों में गरज चमक के साथ अति भारी बारिश होने की संभावना जताई है।
आज यूपी के इन जिलों में होगी बारिश -
जुलाई का महीना खत्म हो चुका है और अगस्त की शुरुआत उत्तर प्रदेश में तेज बारिश के साथ हुई है। मौसम विभाग (kal Ka Mausam) का अनुमान है कि अगस्त महीने में कई दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। आज प्रदेश के पूर्व संभाग में कई जगहों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। यहां के सहानपुर मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar Weather), मेरठ, बागपत शामली में गरज चमक के साथ जोरदार बारिश होने का अनुमान है।
इन जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट -
एक और प्रदेश (Up Ka Mausam) के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है। वहीं, इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की है। इसमे मुरादाबाद (Moradabad Mausam), रामपुर, बरेली, बिजनौर, अमरोहा, पीलीभीत, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, लखीमपुर खीरी, सिद्धार्थनगर, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती , महाराजगंज, कुशीनगर और संत कबीर नगर में कई जगहों पर गरज चमक के साथ बहुत तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही इन जिलों में बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है।
पूर्वी संभाग के मौसम की बात करें तो यहां आज यानी 1 अगस्त को कई जगहों पर तेज मेघ गर्जन और बिजली कड़कने के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान मौसम विभाग (Up Weather update) ने किसी भी तरह की अति भारी बारिश होने की कोई चेतावनी जारी नहीं की है। पूर्व हिस्सों में शनिवार से बारिश का दौर लगातार जारी है। मौसम विभाग ने यहां 6 अगस्त तक लगातार हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है।
इन जिलों में होगी हल्की बारिश -
उत्तर प्रदेश (UP Ka Mausam) के कुछ इलाकों में मौसम विभाग अति भारी बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं कुछ जिलों में हल्की बौछारें गिरने का भी अनुमान है। इसमें यूपी के मऊ, चंदौली, वाराणसी, आजमगढ़, बलिया, गाज़ीपुर, अंबेडकर नगर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, शाहजहांपुर, अयोध्या बाराबंकी, सीतापुर, बदायूं, फिरोजाबाद, हाथरस, अलीगढ़, नोएडा (Noida Weather), कासगंज, एटा, मैनपुरी, गाजियाबाद और बुलंदशहर में कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है।
औरैया, कानपुर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, कौशांबी, लखनऊ, मथुरा, आगरा (Agra Ka Mausam), इटावा, फतेहपुर, मीरजापुर, संत रविदास नगर प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, जौनपुर और सोनभद्र में कुछ जगहों पर हल्की बरसात होगी। इन जिलों में किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया है। इन जिलों में बादलों की आवाजाही जारी रहेगी। लेकिन, कुछ जगहों पर तेज धूप निकलने से उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है।
