UP Weather Update : यूपी के इन 15 जिलों में झमाझम होगी बारिश, IMD ने बताया अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम
UP Weather 7 August : यूपी में मानसूनी बारिश की लूका-छिपी जारी है। जहां बीते कई दिनों से यहां लगाातर बारिश दर्ज की जा रही थी, लेकिन अब दो दिन से यहां बारिश रूकी हुई है। अब इसी बीच मौसम विभाग ने यूपी के मौसम (UP Ka Mausam) को लेकर पूर्वानुमान जारी कर दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि यूपी में आज 15 जिलों में झमाझम बारिश की संभावना है। आइए जानते हैं यूपी के मौसम से जुड़े अपडेट के बारे में।
HR Breaking News (UP Weather Forecast) यूपी में मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल रहा है। यूपी में मानसूनी बारिश की आंख मिचौली अभी जारी है। इस समय में उत्तर-प्रदेश में कहीं बादल छाएं रहे हैं तो कहीं धूप के चलते लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा है। इसी बीच मौसम विभाग (UP Weather Forecast) ने यूपी के 15 जिलों में बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी कर दिया है।
आज कैसा रहेगा यूपी का मौसम
आईएमडी के मुताबिक आज 7 अगस्त को पूर्वी यूपी (UP Weather News)के कई हिस्सो में अच्छी खासी बारिश हो सकती है। वहीं, दूसरी ओर पश्चिमी यूपी में मौसम सामान्य बने रहने की संभावना है।
इसके साथ ही कल 8 अगस्त को भी मौसम ऐसा ही बने रहने के आसार जताए गए है। राजधानी लखनऊ (lucknow ka mausam) के अमौसी मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक आज 7 अगस्त को प्रदेश के 15 जिलों में झमाझम बारिश होने के साथ ही आसमान में काले घने बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। वहीं, कई हिस्सो में आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है।
कहीं धड़ाधड़ तो कहीं टिपिर-टिपिर होगी बरसात
मौसम विभाग (IMD Weather Upates) का कहना है कि आज 7 अगस्त को वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, प्रयागराज,सुल्तानपुर, अयोध्या, गोंडा, प्रतापगढ़,श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी, सीतापुर और लखीमपुर खीरी में भारी बारिश की संभावना जताई गई है, जिसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
वहीं, गोरखपुर, देवरिया, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, मऊ, आजमगढ़ और कौशांबी में छुटपूट बारिश (UP Rain Alert) की संभावना हैं। आज 7 अगस्त को राजधानी लखनऊ में भी बादलों की आवाजाही बनी रह सकने के साथ ही कहीं-कहीं बारिश के छींटे भी पड़ सकते हैं।
अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम
नोएडा के मौसम (Noida Weather Updates)की बात करें तो नोएडा में मौसम साफ बने रहने के आसार है। इस दौरान लोगों को धूप और उमस भरी गर्मी का अहसास होगा। गाजियाबाद (Ghajiyabad Weather Forecast) में भी नोएडा जैसा ही मौसम बना रहेगा।
वहीं, लखनऊ के आसपास के जिलों में भी बादलो की आवाजाही लगी रहेगी। मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि यूपी में आज 7 और 8 अगस्त को अलग-अलग जिलों में बादलों के आवाजाही साथ ही बारिश (UP Rain Alert) होने की संभावना है।
हालांकि इसका असर अधिकतम और न्यूनतम तापमान पर ज्यादा नहीं पड़ेगा। उनका मानना है कि अगले 5 दिनों तक इसमें कोई खास बदलाव नहीं होगा।
