UP Mausam : भीषण ठंड के बीच बदलेगा यूपी का वेदर, घने कोहरे और शीतलहर का अलर्ट जारी
HR Breaking News - (IMD Weather)। देशभर में ठंड ने अपना दम दिखाना शुरू कर दिया है। लगभग ज्यादातर राज्यों में घना कोहरा छा रहा है और सर्द हवाओं ने तापमान में को कम कर दिया है। उत्तर भारत के राज्यों में भीषण ठंड का कहर देखने को मिल रहा है उत्तर प्रदेश (Up Weather Update) में आज रविवार को भी कड़ाके की सर्दी का प्रकोप रहा है सुबह के समय घना कोहरा भी नजर आया। आज राज्य में घना कोहरा छाने की वजह से आगरा, अलीगढ़ और बाराबंकी में विजिबिलिटी जीरो हो गई। वहीं बहराइच में 50 मीटर, कानपुर में 70 मीटर और श्रावस्ती, अयोध्या व अमेठी में 100 मीटर विजिबिलिटी दर्ज की गई।
कल कैसा रहेगा मौसम -
मौसम विभाग (kal ka mausam) के अनुसार है कि कल यानी सोमवार से हवा का रुख पूर्वा होने से तापमान में हल्की बढ़ौतरी होगी और कोहरे में थोड़ी कमी आएगी। कल से मौसम में सुधार होगा। आज रविवार को प्रदेश (UP Mausam) के ज्यादातर इलाकों में भयंकर ठंड और कोहरे की घनी चादर की नजर आई है जिसकी वजह से यातायात और जनजीवन प्रभावित हुआ है। रविवार को तराई व पश्चिम के कई जिलों में दिन में सूरज कोहरे की ओट में छिपा रहा है।
कल कैसा रहेगा तापमान -
IMD ने कल यानी 22 दिसंबर के लिए प्रतापगढ़, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली और अमेठी जिलों के लिए घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही 39 जिलों में तापमान (UP tempreature) में भारी गिरावट आने की चेतावनी जारी की है इसके साथ सर्द हवाएं चलने का भी अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञानिकों ने बताया है कि आज रविवार को यूपी में लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय हो रहे हैं। इसके असर से आने वाले दो दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ौतरी देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही कोहरे के घनत्व में भी कमी आएगी। मौसम विभाग ने प्रतापगढ़, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली और अमेठी में अत्यधिक घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों के तापमान में बड़ी गिरावट -
मौसम विभाग (IMD Weather) के मुताबिक, प्रतापगढ़, सोनभद्र, कासगंज, एटा, मैनपुरी, एटा, मिर्जापुर, चंदौली, कानपुर देहात, कानपुर नगर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, मिर्जापुर, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, गोंडा, फरुखाबाद, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, औरैया, जालौन, हमीरपुर व आसपास इलाकों में।
