पैक्स मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष से मिले पांच गांवों के ग्रामीण
एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार। दी राखी शाहपुर प्राथमिक कृषि सहकारी समिति लिमिटेड (पैक्स) मामले की जांच शीघ्र करवाने के लिए नारनौंद क्षेत्र के पांच गांवों के किसानों ने भाजपा के जिला अध्यक्ष कै. भूपेन्द्र, वीरचक्र से मुलाकात की। किसानों ने पैक्स कर्मचारियों द्वारा की गई गड़बड़ से जिला अध्यक्ष को अवगत करवाते हुए इस संबंध में उच्च स्तर पर बातचीत करके मामले की शीघ्र जांच की मांग की।
भाजपा जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष से मिलने आए किसानों ने जिला अध्यक्ष कै. भूपेन्द्र, वीरचक्र को पूरे मामले से अवगत करवाया। किसानों ने बताया कि कर्मचारियों ने जो गड़बड़ की है, उससे किसानों को नुकसान हुआ है और बदनामी सरकार को झेलनी पड़ रही है। वे पिछले काफी दिनों से इस मामले में आवाज उठा रहे हैं। उन्होंने जिला अध्यक्ष से अपील की कि वे जिला अधिकारियों व सरकार स्तर पर बातचीत करके उन्हें न्याय दिलवाएं।
किसानों की बात सुनते हुए जिला अध्यक्ष कै. भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार किसानों के हितों को सदैव तत्पर है। यदि किसी ने किसानों को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया है, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। जिला अध्यक्ष ने सौहार्दपूर्ण माहौल में किसानों की बात सुनी और किसानों को अवगत करवाया कि वे इस मामले से वाकिफ हैं और उन्होंने इस संबंध में उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी, विभाग के रजिस्ट्रार व अन्य उच्चाधिकरियों से बातचीत की है। सभी ने इस मामले में शीघ्र जांच करवाने व उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। जिला अध्यक्ष ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देशों पर ही नारनौंद के एसडीएम को मामले की जांच सौंपी गई है और उन्हें पूरा भरोसा है कि मामले में किसानों को न्याय मिलेगा।
जिला अध्यक्ष से मिलने वालों में राखी शाहपुर, गामड़ा, मिलकपुर, राखी खास व बुड़ाना गांवों के किसान शामिल थे। इनमें मुख्य रूप से राममेहर मलिक, राजेश अत्री, राजीव लोटा, तेजबीर पंडित, मेनपाल, राजेश लोटा, काला श्योराण, वजीर मलिक, महेन्द्र मलिक, संदीप चौधरी, जिलेसिंह सहित काफी संख्या में किसान शामिल थे। भाजपा कार्यालय में इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कै. भूपेन्द्र के अलावा जिला महामंत्री प्रवीण पोपली, जिला मंत्री कृष्ण खटाना, जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा एवं अन्य भी उपस्थित थे।
