kal ka mausam : दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान, उत्तराखंड, झारखंड के लिए मुसलाधार बारिश का अलर्ट
IMD Rain Alert : इन दिनों देशभर में मानसून काफी सक्रिय नजर आ रहा है। ऐसे में देश में कई शहरों में भारी बारिश देखने को मिल रही है। बीते सप्ताह में देश के कई राज्यों में जमकर बारिश हुई है। इसके चलते कई जगह पर जलभराव और बाढ़ की स्थिति भी बनी हुई है। इस बीच भारत मौसम विभाग (IMD) ने पूर्वानुमान लगाया है कि देश के अधिकतर शहरों में कल यानी 31 अगस्त को मौसम कैसा रहने वाला है। विभाग ने कई राज्यों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की गई है।
HR Breaking News (Weather Alert) बीते कुछ दिनों से देश में मानसून की सक्रियता काफी ज्यादा बढ़ गई है। ऐसे में विभाग ने वेदर अपडेट जारी कर कल रहने वाले मौसम का पूर्वानुमान लगाया है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है।
कई जगहों पर भूस्खलन होने से जान व माल का नुकसान भी हुआ है। मौसम विभाग में कल के लिए अलर्ट जारी किया है। चलिए जानते हैं देश के विभिन्न राज्यों में कल मौसम कैसा रहने वाला है।
क्या दिल्ली में होगी भारी बारिश
भारत मौसम विभाग की ओर से जो वेदर अपडेट जारी किया गया है, उसके अनुसार कल यानी 31 अगस्त को राजधानी में एक बार फिर से मौसम बदलने वाला है। विभाग के अनुसार कल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi Weather Alert) में काफी तेज बारिश होने के आसार हैं। ऐसे में विभाग ने अलर्ट भी जारी किया गया है।
वेदर अपडेट के अनुसार मध्य दिल्ली, दक्षिण पूर्वी दिल्ली, शाहदरा, पूर्वी दिल्ली में भारी बारिश होगी। ऐसे में विभाग ने यहां के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है। वहीं, दिल्ली के बाकी क्षेत्रों में भी बारिश होने के आसार जताए गए हैं।
जाने उत्तर प्रदेश के किन इलाकों में होगी बारिश
भारत मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार कल यानी 31 अगस्त को उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में गरज व चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। विभाग के अनुसार कल पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी के कई क्षेत्रों में बारिश (Barish ka alert) हो सकती है।
वहीं, बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश के चलते उत्तर प्रदेश के 17 जिले बाढ़ की चपेट में हैं। इस बीच विभाग के अपडेट के अनुसार बारिश का सबसे ज्यादा असर बलिया, बहराइच, बदायूं, चंदौली, हरदोई, फर्रुखाबाद, कानपुर, कासगंज, लखीमपुर खीरी, मेरठ, शाहजहांपुर, मिर्जापुर नगर, वाराणसी और प्रयागराज में देखने को मिल रहा है।
बिहार में बढ़ेंगी लोगों की समस्याएं
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार कल यानी 31 अगस्त को बिहार में मौसम (Bihar ka Mausam) फिर से बदलने वाला है। इस दौरान बिहार के कई क्षेत्रों में तेज बारिश होने की आशंका है। ऐसे में लोगों की मुश्किलें फिर से बढ़ने वाली हैं।
मौसम विभाग पटना के अनुसार कल पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, भागलपुर, गोपालगंज में काफी तेज बारिश हो सकती है। विभाग के अनुसार इस दौरान बिजली गिरने की भी आशंका बनी हुई है।
क्या राजस्थान में फिर होगी तेज बारिश
मौसम विभाग की वेदर अपडेट के अनुसार कल यानी 31 अगस्त को राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश (Heavy Rain Alert) होने की संभावना है। वहीं, बीते दिनों में हुई तेज बारिश के बीच राजस्थान में कई हादसे भी हुए हैं।
इसमें अब तक 91 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच विभाग के अपडेट के अनुसार कल यानी 31 अगस्त को राजस्थान के बांसवाड़ा, उदयपुर, प्रतापगढ़, सिरोही, डुंगरपुर में काफी भारी बारिश होने की संभावना है। विभाग ने लोगों के लिए चेतावनी भी जारी की है।
झारखंड में फिर होगी मूसलाधार बारिश
अगर हम कल यानी 31 अगस्त को झारखंड के मौसम की बात करें तो पूर्वानुमान के अनुसार कल झारखंड में काफी तेज बारिश होने की संभावना है। विभाग के अपडेट के अनुसार कल झारखंड (Jharkhand Rain Alert) के रांची, पलामू, गढ़वा, लातेहार, गुमला, सिमडेगा, सरायकेला, गुमला, पूर्वी सिंह, भूमि और पश्चिमी सिंहभूम में काफी तेज बारिश हो सकती है। विभाग ने इन क्षेत्रों के लिए अलर्ट भी जारी किया है।
जानें उत्तराखंड में कल कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि कल यानी 31 अगस्त को उत्तराखंड (UK me barish) में भयंकर बारिश हो सकती है। विभाग की ओर से जारी अपडेट में भयंकर बारिश होने वाले क्षेत्रों में बागेश्वर पिथौरागढ़ चमोली उधम सिंह नगर रुद्रप्रयाग शामिल है इस दौरान लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।
