kal ka mausam : दिल्ली-NCR, यूपी और बिहार सेमत इन राज्यों में 14, 15 और 16 जुलाई को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने बताया
Delhi ka Mausam दिल्ली में बारिश की वजह से बदला तापमान में गिरावट देखी जा रही है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि यूपी बिहार सहित इन राज्यों में आज जमकर बादल बरसने वाले हैं। आने वाले दिनों में बारिश का ये दौर जारी रहने वाला है। आइए जानते हैं दिल्ली UP-बिहार समेत बाकि राज्यों के मौसम का हाल कैसा रहने वाला है।

HR Breaking News (Kal ka mausam july 2025)। दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में अभी बारिश का दौर जारी रहने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में आज भी भारी बारिश होने की उम्मीद लगाई जा रही है। प्रदेश के 15 जिलों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना लगाई जा रही है। वहीं बिहार (bihar weather) में 16 जुलाई के बाद मानसून फिर से सक्रिय होने की संभावना है। राजस्थान में आज भारी बारिश की संभावना लगाया जा रहा है। खबर में जानिये आज के मौसम का हाल।
मौसम विभाग (weather update) द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक आज (14 जुलाई) भी दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश की संभावना लगाई जा रही है। दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है।
यूपी-बिहार में ऐसा रहेगा मौसम का हाल-
यूपी बिहार (up -bihar mausam update) के मौसम के बारे में बात करें तो उत्तर प्रदेश की तो राज्य के 15 जिलों में मध्यम से भारी बारिश होने की उम्मीद लगाई जा रही है। इसके अलावा सहारनपुर, बिजनौर, मोरादाबाद, बरेली, पीलीभीत, खेरी, शाहजहांपुर, बस्ती, सीतापुर, गोंडा, गोरखपुर, अंबेडकर नगर, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, मऊ में बारिश की संभावना लगाई जा रही है। बिहार में अगले 72 घंटों में बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना लगाई जा रही है। 16 जुलाई के बाद राज्य में फिर से मानसून सक्रिय होने की उम्मीद है।
राजस्थान में आज झमाझम होगी बरसात-
पश्चिमी राज्यों के मौसम के बारे में बात करें तो पंजाब और हरियाणा (punjab haryana mausam) में भी आज भारी बारिश होने की उम्मीद लगाई जा रही है। वहीं 14 से 15 जुलाई के दौरान पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी राजस्थान में अलग-अलग हिस्सों पर मूसलाधार बारिश होने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
हिमाचल में बारिश का अलर्ट जारी-
पहाड़ी राज्य, खासतौर पर हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh weather) में बारिश के कारण लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि 14 से 17 जुलाई तक हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा उत्तराखंड की राजधानी देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में 14 से लेकर 19 जुलाई के दौरान भारी बारिश होने की उम्मीद लगाई है। इसके अलावा असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश होने की संभावना लगाया जा रहा है। इसकी वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।