Weather Update : यूपी, दिल्ली समेत इन राज्यों में चलेगी सर्द हवाएं, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Aaj ka Mausam : देशभर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सर्द हवाओं ने ठंड को और बढ़ा दिया है। सुबह और शाम घना कोहरा नजर आने लगा है। उत्तर भारत के राज्यों यूपी और दिल्ली में ठंड ने अपना दम दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग ने आज कई जिलों में घने कोहरे और जोरदार ठंड का अलर्ट जारी किया है। आईये नीचे खबर में जानते हैं आज का ताजा भाव -
HR Breaking News (UP Cold Wave Alert)। उत्तर भारत के राज्यों में ठंड सितम ढा रही है। कई राज्य घने कोहरे की चादर में लिपटे हुए हैं। लगातार तापमान में हो रही गिरावट की वजह से अब दिन में भी ठंड का एहसास होने लगा है। उत्तर प्रदेश में सोमवार को पश्चिमी विक्षोभ के असर से तापमान में हल्की बढ़त देखी गई, लेकिन घने कोहरे का कहर बरकरार रहा।
आगरा, अयोध्या (Ayodhya Mausam), प्रयागराज और कानपुर में सुबह विजिबिलिटी शून्य रही। मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के अनुसार, मंगलवार को पूर्वी और मध्य यूपी में 2 से 3 डिग्री तापमान बढ़ने का अनुमान है। इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ खत्म होगा और हवा का रुख बदल सकता है। पहाड़ों पर बर्फबारी के असर से 25 दिसंबर से उत्तर-पछुआ हवाएं चलेंगी। इससे ठंड में और बढ़ौतरी हो सकती है।
यहां रही सबसे कम विजिबिलिटी -
ताजा रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को लखनऊ, बहराइच, इटावा, मुरादाबाद और फरुखाबाद में विजिबिलिटी 20 मीटर, बरेली और शाहजहांपुर में 25 मीटर, और मेरठ में 30 मीटर दर्ज की गई है। बाराबंकी में 4.5 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ प्रदेश में सबसे ठंडी रात रही है, जबकि वाराणसी में दिन का तापमान 15.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है।
IMD ने इन जिलों में जारी कियाऑरेंज अलर्ट -
मौसम विभाग (weather update) ने कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, बरेली, पीलीभीत और आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में सबसे ज्यादा ठंड -
मौसम विभाग (IMD Weather Update) की रिपोर्ट के अनुसार सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर और आसपास के जिलों में दिन के तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। लखनऊ में सोमवार सुबह विजिबिलिटी 20 मीटर तक सिमट गई, लेकिन धूप निकलने से दिन में तापमान में हल्की बढ़त हुई है। आने वाले दिनों में सर्दी और बढ़ेगी। इसको लेकर सभी को सर्तक रहने को कहा गया है।
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम -
दिल्ली (Delhi ka mausam) में ठंड और कोहरे दोनों का कहर देखने को मिल रहा है। इसके अलावा प्रदूषण ने भी लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में अगले दिन बुधवार को तापमान तेजी से गिर सकता है। वहीं, कल यानी 24 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 9-डिग्री तक पहुंच सकता है 25 दिसंबर को क्रिसमस के दिन भी ऐसे ही कड़ाके की ठंड पड़ सकती है।
कश्मीर में भीषण ठंड -
मौसम विभाग के अनुसार कश्मीर (Kashmir weather) में आज 23 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 4-डिग्री तक पहुंच सकता है। लेकिन आज और कल यहां लोगों को कोहरे से राहत मिल सकती है। पर्यटक कश्मीर की ठंड का लुत्फ उठा पायेंगे।
