Weather Update : दिल्ली-UP समेत इन राज्यों में जमकर बरसेंगे मेघा, IMD ने किया बारिश का अलर्ट जारी
HR Breaking News - (Weather Update)देश के कई राज्यों में बारिश बारिश का सिलसिला अब भी जारी है। देश के कई राज्यों में इस समय में मानसूनी बादल बरस रहे हैं। राजधानी दिल्ली में भी इस समय में कभी गर्मी, तो कभी बारिश (Weather Update, 5 August 2025) से मौसम सुहावना हो जाता है। अब इसी बीच IMD ने 5 अगस्त को लेकर पूर्वानुमान रिपोर्ट जारी की हैं। आइए खबर में जानते हैं कि आज देश के अन्य राज्यों में मौसम कैसा रहने वाला है।
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
मौसम विभाग का कहना है कि देश की राजधानी दिल्ली में आज 5 अगस्त को फिर बादल बरसने की संभावना हैं। वैसे तो दिल्ली-NCR (Delhi Ka Mausam)में कई दिनों से बादलों की आवाजाही लगी हुई है। कभी गर्मी लोगों को परेशान कर देती है। तो बीच-बीच में बारिश के चलते मौसम सुहावना हो जाता है। मौसम विभाग का कहना है कि आज 5 अगस्त को दिल्ली-NCR (Delhi Weather Updates) में आंधी के साथ तेज बारिश के आसार है। इस दौरान वज्रपात की भी संभावना है।
UP के इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी
वहीं, यूपी में मौसम (UP Weather Forecast) का मिजाज खुशनुमा बना हुआ है। हालांकि यहां बारिश के चलते कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिती बनी हुई है। वैसे तो इस समय प्रदेश के 21 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं। इसी बीच मौसम विभाग का कहना है कि आज 5 अगस्त को यूपी (UP Rain Alert)में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। वहीं, पश्चिमी यूपी में मेघ बरस सकते हैं और पूर्वी यूपी में भी कई जगहों पर बारिश की संभावना है। इस दौरान बहराइच से लेकर लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, सहारनपुर, कासगंज समेत कई जिले में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली में भी तेज बारिश के आसार है।
पहाड़ों पर आफत की बारिश
जहां देश के कई हिस्सों में बारिश के चलते मौसम सुहावना हुआ है। वहीं, पहाड़ी इलाकों में जैसे उत्तराखंड (Uttrakhand Ka Mausam) में बारिश परेशानी बढ़ा सकती है। वहीं, मोली, चंपावत, बागेश्वर, देहरादून, रुद्रप्रयाग, अलमोढ़ा समेत कई जगहों मूसलाधाार बारिश के चलते और भूस्खलन की भी चेतावनी जारी की गई है। मूसलाधार बारिश के चलते टिहरी,देहरादून, बागेश्वर, हरिद्वार,पौड़ी, नैनीताल, पिथौरागढ़, चंपावत, उधम सिंह नगर, जिले में आज स्कूल बंद रहेंगे।
इन राज्यों में होगी जमकर बारिश
इन राज्यों के अलावा हरियाणा (Haryana Weather Forecast) के सोनीपत, पानीपत, कुरुक्षेत्र, भिवानी, महेन्द्रगढ़ समेत कई जगहों पर मूसलाधार बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, मध्य प्रदेश के इंदौर, भोपाल, सतना से लेकर रीवा, सागर, छिंदवाड़ा समेत तमाम जिलों में बारिश के आसार है। राजस्थान के बांसवाड़ा, बाड़मेर, जयपुर, बांरा, जोधपुर जैसे शहरों में भी भारी बारिश (IMD Rain Alert) के चलते लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।
