home page

Mausam Update : दिल्ली, यूपी-बिहार और राजस्थान इतने दिन होगी भारी बारिश, IMD का बड़ा अपडेट

Kal Ka Mausam : उत्तर दक्षिण से लेकर पूर्वोत्तर भारत तक भयंकर बारिश का प्रकोप देखने को मिल रहा है। पिछले कई दिनों से हो रही अति भारी बारिश की वजह से नदियां उफान पर चल रही है, जिसकी वजह से कई इलाकों में बाढ़ का खतरा बन रहा है। इसी बीच मौसम विभाग (IMD Weather) ने ताजा पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि अगले कितने दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा। 

 | 
Mausam Update : दिल्ली, यूपी-बिहार और राजस्थान इतने दिन होगी भारी बारिश, IMD का बड़ा अपडेट 

HR Breaking News (aaj ka mausam)। देश के हर हिस्से में मानसून की भयंकर बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। उत्तर दक्षिण से लेकर पूर्वोत्तर भारत तक अति भारी बारिश का दौर जारी है, जिससे नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने आने वाले मौसम को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है। आईएमडी (IMD Rain Alert) की माने तो अगले कुछ दिनों में कई राज्यों में अति भारी बारिश होने वाली है। मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है।

दिल्ली व एनसीआर में इतने दिनों तक होगी बारिश - 


मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार दिल्ली व एनसीआर (Delhi NCR Ka Mausam) में 8 अगस्त तक गरज चमक के साथ बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने इस दौरान तापमान में गिरावट आने की कोई संभावना नहीं जताई है। उत्तर प्रदेश में बीते कई दिनों से मानसून एक्टिव है। इसकी वजह से मूसलाधार बारिश हो रही है और कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। प्रयागराज, कानपुर में पानी भर गया है, जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई इलाकों में तो लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है।

11 अगस्त तक यहां होगी भारी बारिश - 


मौसम विभाग (Mausam Update) के अपडेट के अनुसार, पश्चिम उत्तर प्रदेश में 6, 10 और 11 अगस्त को तेज मेघ गर्जन के साथ जोरदार बारिश होगी। वहीं पूर्व यूपी के वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर, भदोही, वाराणसी, गोरखपुर और कुशीनगर जिलों में गरज चमक के साथ अति भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। 


बिहार में सात दिनों तक होगी बारिश -

बिहार (Bihar Rain Alert) में भी लगातार बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने 11 जुलाई तक राज्य के अलग अलग जिलों में अति भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इसी बीच मौसम विभाग ने साथ और 8 अगस्त को मधुबनी, नालंदा, पूर्णिया, कटिहार, शिवानी, बक्सर और पटना के जिलों में भयंकर बारिश होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश (MP Weather) में आज कुछ जगहों पर अति भारी बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं अगले 6 से 7 दिनों तक राज्य में लगातार बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है। 

पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट - 

पहाड़ी राज्य में पिछले काफी दिनों से हो रही भयंकर बारिश का प्रकोप देखने को मिल रहा है। हिमाचल और उत्तराखंड में बीते कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण लैंडस्लाइड होने से सड़क जाम हो गई है और कई नदियां उफान पर चल रही हैं। मौसम विभाग (Weather Update) ने हिमाचल में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश जारी रहने की संभावना जताई है।


 वहीं राज्य में 11 अगस्त तक लगातार बारिश होगी। मौसम विभाग ने उत्तराखंड (Uttarakhand Weather) में 6 से 11 अगस्त तक अलग-अलग जगहों पर अति भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी और अन्य जिलों में मूसलाधार बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। 


दक्षिण के राज्यों में कैसा रहेगा मौसम - 

दक्षिण के राज्यों के मौसम की बात करें तो यहां भी मानसून (Monsoon Update) मेहरबान है। मौसम विभाग आज केरल में अति भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। खासकर उत्तरी हिस्सों में 8 अगस्त तक अति भारी बारिश होगी। तमिलनाडु में आज अलग-अलग जगहों पर बहुत तेज बारिश होने का अनुमान है। 


पूर्वोत्तर भारत के राज्यों का मौसम - 


पूर्वोत्तर भारत के लगभग सभी राज्यों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश का दौर जारी है। इसी बीच मौसम विभाग (IMD Weather) ने असम, मेघालय, मणिपुर, नागालैंड, अरुणाचल मिजोरम, त्रिपुरा में अगले 7 दिनों तक तेज मेघ गर्जन और बिजली कड़कने के साथ बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई है। इस दौरान कुछ जगहों पर भारी से भारी बारिश भी हो सकती है।