home page

Weather Update : राजस्थान में कल से शुरू होगा भारी बारिश का दौर, IMD ने जारी किया अलर्ट

IMD Update : देशभर में बारिश का दौर चला हुआ है। चारों तरफ हो रही बारिश को देख मौसम विभाग ने राजस्थान के मौसम को लेकर बाद अपडेट जारी किया है तथा बताया है कि कल यानी 10 जुलाई से राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। चलिए खबर में जानते है मौसम को लेकर जारी हुए इस अपडेट के बारे में विस्तार से।
 | 
Weather Update : राजस्थान में कल से शुरू होगा भारी बारिश का दौर, IMD ने जारी किया अलर्ट

HR Breaking News - (Weather Update) देश भर में मानसून एक्टिव है। मौसम लगातार बदल रहा है। कई जगहों पर तेज बरसात की वजह से लोगो को गर्मी से राहत मिल रही है जबकि पहाड़ी इलाकों में बारिश ने भारी तबाही भी मचाई है। बदल रहे मौसम के मिजाज को देख आईएमडी ने आने वाले दिनों के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है तथा बताया है कि जल्द ही राजस्थान में तेज बारिश के साथ चलेगी हवाएं। 


IMD के अनुसार आज कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम बंगाल के ऊपर अवस्थित है। इसके आगामी दो-तीन दिनों में धीरे-धीरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है। मानसून ट्रफ लाइन पंजाब हरियाणा से होकर गुजर रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान (aaj ka mausam) के अनुसार पूर्वी राजस्थान में 10 जुलाई जबकि पश्चिमी राजस्थान में 12 जुलाई से भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने के आसार है। 


10 जुलाई को कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश व 11-12 जुलाई को कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी व अति भारी बारिश होने की संभावना है।

पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट


IMD के अपडेट के अनुसार पश्चिमी राजस्थान (Rajasthan Weather) के जोधपुर संभाग में आगामी 3-4 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने तथा बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं धीमी मध्यम बारिश होने की संभावना है। 12 जुलाई से पश्चिमी राजस्थान में भी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोत्तरी होने की संभावना है। IMD की तरफ से तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।

इन जगहों पर भी तेज बारिश के आसार


मौसम विभाग द्वारा जारी किए अपडेट (IMD Latest Update) के अनुसार आज 8 जुलाई को भरतपुर, कोटा, जयपुर, उदयपुर, बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की सी मध्यम बारिश तथा शेष ज्यादातर स्थानों पर मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की संभावना है।

इस इलाके में सबसे ज्यादा बरसात


मौसम विभाग के द्वारा जारी किए आंकड़ों के अनुसार पिछलें  24 घंटे में राजस्थान में सर्वाधिक बारिश (weather update) अजमेर के विजयनगर में 103 M.M. दर्ज की गई। प्रदेश में सर्वा​धिक तापमान श्रीगंगानगर में 39.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं प्रदेश में निम्नतम न्यूनतम तापमान सिरोही में 19.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया।
 

News Hub