Weather Update : दिल्ली-NCR, यूपी, राजस्थान समेत इन राज्यों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट
IMD Rain Alert : देश के ज्यादातर राज्यों में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। जुलाई का महीना आधे से ज्यादा आ चुका है और अब एक बार फिर से बारिश की गतिविधियों में तेजी आई है। इसी बीच मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर, यूपी और राजस्थान समेत कई राज्यों में तेज मेघगर्जन और बिजली कड़कने के साथ बहुत तेज बारिश होने की संभावना है। आईये जानते हैं -
HR Breaking New - (IMD Rain Alert)। उत्तर भारत समेत देश के लगभग सभी राज्यों में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो गया है। जिसकी वजह से झमाझम बारिश हो रही है। देश की राजधानी दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Ka Mausam) में भी पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है। इस वजह से मौसम सुहावना बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और इसी के साथ कहीं कहीं पर गरज चमक के साथ हल्की व मध्यम बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग (Kal Ka Mausam) के पूर्वानुमान के अनुसार, 19 और 20 जुलाई को तापमान में बढ़ौतरी देखने को मिल सकती है। इस दौरान तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया जा सकता है। वहीं 21 जुलाई को अधिकतम तापमान (Delhi Tempreature) 33 से 35 डिग्री के आसपास रह सकता है। इसके अलावा, 22 और 23 जुलाई को यह 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान रहने का अनुमान है।
यूपी के इन जिलों में होगी भारी बारिश -
मौसम विभाग ने प्रदेश (Up ka Mausam) के कई जिलों में गरज चमक के साथ जोरदार बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। कल भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश दर्ज की गई है। वहीं शुक्रवार को भी मौसम विभाग ने मेघगर्जन और बिजली चमकने के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
आज यानी 18 जुलाई को यूपी (Up Weather update) के आगरा, मथुरा, औरैया, कानपुर, जालौन, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, इटावा और फिरोजाबाद में कई स्थानों पर भारी बारिश होने के आसार हैं। इसके अलावा कन्नौज, बुलंदशहर, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, अलीगढ़, हाथरस और नोएडा में भी कई जगहों पर बहुत तेज बारिश होने की पूरी पूरी संभावना बन रही है।
मध्य प्रदेश में अगले कुछ ही घंटों में होगी बारिश -
IMD ने मध्य प्रदेश (MP Mausam update) के 11 जिलों में तगड़ी बरसात को लेकर अलर्ट जारी किया है। इस दौरान राजधानी भोपाल में हल्की बारिश होने की आशंका है। वहीं एमपी के सतना, ग्वालियर, रीवा, हरदा और खंडवा जैसे इलाकों में भी बहुत तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण उत्तर प्रदेश (Up today Weather) के मध्य हिस्सों पर बना कम दबाव क्षेत्र पिछले 6 घंटों के दौरान 08 किमी प्रति घंटे की गति से पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की और बढ़ रहा है। गले 24 घंटों के दौरान इसके दक्षिण उत्तर प्रदेश और उससे सटे उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की उम्मीद है।
हिमाचल में 23 जुलाई तक कैसा रहेगा मौसम -
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh weather) में पिछले काफी दिनों से ही मानसून सक्रिय है और यहां पर मूसलाधार बारिश देखने को मिल रही है। हिमाचल में मूसलाधार बारिश होने की वजह से कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालत बने हुए हैं। मौसम विभाग ने रिपोर्ट जारी करते हुए बताया है कि पिछले 24 घंटों में सिरमौर, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी के कुछ इलाकों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग का अनुमान है कि आज मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 20 जुलाई से 23 जुलाई तक राज्य के ज्यादातर भागों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी।
राजस्थान में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी -
मौसम विभाग ने हाल ही में राजस्थान (Rajasthan Mausam) के कई जिलों में आज भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। IMD के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र अब तेजी पकड़कर डिप्रेशन में बदल गया है। इसका प्रभाव राजस्थान के कई जिलों पर देखने को मिलेगा। इसका असर अजमेर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर हिस्सों में दिखेगा। इन इलाकों में भारी से अतिभारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने 18 जुलाई को राज्य के 6 जिलों में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 8 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
जान लें देश के अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम -
देश के अन्य राज्यों की बात करें तो पिछले काफी दिनों से ही मानसून एक्टिव है और हर जगह पर हल्की बारिश का दौर जारी है। पश्चिमी गुजरात, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में हल्की व बहुत तेज बारिश होने की संभावना है। वहीं तेलंगाना, झारखंड, बिहार (Bihar weather Update), छत्तीसगढ़, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पश्चिमी हिमालय, सिक्किम, हरियाणा, दिल्ली और पूर्वोत्तर भारत में गरज चमक और हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
