Weather Update : दिल्ली, हरियाणा- पंजाब, बिहार समेत इन राज्यों में 24 घंटे बाद होगी भारी बारिश, जानिये अगले 2-3 दिन कैसा रहेगा मौसम
IMD Rain Alert : देश के विभिन्न राज्यों से अब मानसून की विदाई हो चुकी है। इसी बीच मौसम विभाग ने आने वाले मौसम को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है। अगले 24 घंटे में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, बिहार समेत कई राज्यों में गरज चमक के साथ जोरदार बारिश होगी। चलिए जानते हैं अगले दो-तीन दिनों तक कैसा रहेगा मौसम का हाल।
HR Breaking News (Aaj Ka Mausam)। दिल्ली एनसीआर में पिछले काफी दिनों से बारिश नहीं हुई थी, जिसकी वजह से उमेश भरी गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया था। अब हाल ही में एक-दो दिनों से आसमान में बादल छाए हुए हैं और झमाझम बारिश होने से मौसम कूल हो गया है और ठंड का एहसास होने लगा है। इसी बीच मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में तगड़ी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि एक और नया पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिया हुआ है जिसकी वजह से दिल्ली व एनसीआर (Delhi NCR Ka Mausam) समेत कई राज्यों में तगड़ी बारिश होगी। मौसम विभाग की ताजा अपडेट के अनुसार पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में अगले 24 घंटे के लिए भारी बारिश संभावना है। इसके साथ ही बिहार बंगाल, झारखंड और उड़ीसा में भी गरज चमक के साथ जोरदार बारिश होगी।
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम -
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली (Delhi Ka Mausam) में आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट आएगी और ठंड का दायरा बढ़ता जाएगा। दिल्ली एनसीआर में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव की वजह से भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग में आने वाले 36 घंटे तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। हिमालय क्षेत्र में ताजा बर्फबारी से दिल्ली एनसीआर में तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है। मौसम विभाग में सोमवार को बादल छाए रहने के कारण तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है।
हरियाणा पंजाब में तेज बारिश का अलर्ट -
आईएमडी (IMD Mausam Update) में सोमवार को पंजाब-हरियाणा के लिए बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटे लगातार बारिश की भविष्यवाणी की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि पंजाब के आठ जिलों में जोरदार बारिश हो सकती है। विभाग की ताजा अपडेट के अनुसार हरियाणा और पंजाब में अगले 36 घंटे तक बारिश का दौर जारी रहेगा। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पंजाब के 8 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं हरियाणा (Haryana Weather) के अंबाला, पंचकूला, कैथल, करनाल और हिसार सहित कई जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
पहाड़ों में तेज हवाओं के साथ होगी भारी बारिश -
मैदानी इलाकों के अलावा पहाड़ी इलाकों में भी बारिश का कर अभी जारी है। मौसम विभाग (Mausam update) ने जानकारी देते हुए बताया उत्तराखंड में अगले 24 घंटे में 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार हवाएं चलेंगी। इसके साथ ही भारी बारिश होने के आसार हैं। आईएमडी (IMD Weather) ने मंगलवार को भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड (Uttarakhand Weather), हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में जोरदार बारिश होने की संभावना है मैदानी हिस्सों में भी बारिश का दौर लगातार जारी रहेगा। इससे जल्द ही सर्दियां शुरू हो जाएंगी।
