Weather Update : दिल्ली-NCR और यूपी-बिहार में गुलाबी ठंड शुरू, IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट
IMD weather : देश के विभिन्न राज्यों से मानसून की विदाई हो चुकी है और पिछले कई दिनों से बारिश का सिलसिला थम चुका है। अब मौसम साफ बना हुआ है जिसकी वजह से तापमान में गिरावट आई है। सुबह और शाम ठंड का एहसास होने लगा है। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR Mausam), यूपी, बिहार समेत कई राज्यों में अब गुलाबी ठंड की शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने इसके साथ ही कई जगहों पर गरज चमक के साथ बरसात होने का अलर्ट जारी किया है।
HR Breaking News - (Mausam Update)। उत्तर भारत से मानसून जा चुका है और अब धीरे धीरे तापमान में गिरावट आ रही है और ठंड बढ़ने लगी है। वहीं कई राज्यों में दिन में चिलचिलाती गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है। उत्तर भारत के राज्यों में दिल्ली-एनसीआर, यूपी और बिहार समेत कई राज्यों में सर्दी ने दस्तक दे दी है। यहां पर गुलाबी ठंड की शुरूआत हो गई है।
दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR Weather) में दिन में गर्मी तो रात में हल्की-हल्की सर्दी महसूस हो रही है। मौसम के अनुसार फिलहाल कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा, उसके बाद दिल्ली में भी ठंड बढ़ने लगेगी। यूपी, हरियाणा (Haryana Mausam Update), राजस्थान, उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल में आज मौसम मिलाजुला रहने की संभावना है। आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे।
यूपी में कैसा रहेगा मौसम का हाल -
उत्तर प्रदेश (UP Mausam Update) के अलग-अलग जिलों में न्यूनतम तापमान धीरे-धीरे कम होने लगा है। दिन में तेज धूप खिलती है तो वहीं रात और सुबह के समय अब ठंड का एहसास होने लगा है। प्रदेश में न्यूनतम तापमान भी लुढ़ककर 16 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट आएगी और सर्दी बढ़ती जाएगी। इस बार ठंड की शुरूआत समय से पहले होगी।
ग्रीन जोन में यूपी के सभी जिलों का मौसम -
लखनऊ के मौसम विज्ञानिकों ने जानकारी देते हुए बताया है कि आज शुक्रवार से यूपी के सभी 75 जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा। मौसम विभाग (IMD Weather) ने भी पूर्वी और पश्चिमी यूपी के सभी जिलों को ग्रीन जोन में रखा है। 18 अक्टूबर को भी मौसम ऐसा ही रहने वाला है. 19 और 20 अक्टूबर को दिवाली के दिन भी मौसम प्रदेश में सामान्य ही रहेगा।
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले पांच दिनों तक यूपी (UP Tempreature) में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. फिलहाल पूरे प्रदेश में उत्तर-पश्चिम हवाएं धीमी रफ्तार से चलने लगी हैं. हवाओं के दबाव के कारण कई जिलों में धुंध दिख सकती है. इसके अलावा कई जिलों में एयर क़्वालिटी इंडेक्स भी खराब होने की संभावना है।
बिहार इस दिन से छाएगा कोहरा -
बिहार के मौसम (Bihar Ka Mausam) का मिजाज बदला हुआ है। में हवा की क्वालिटी तेजी से बिगड़ने लगी है। मानसून सीजन के दौरान एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) दो अंकों में रहता था, वहीं अब यह लगातार 3 अंकों में पहुंच गया है। यह स्थिति स्वास्थ्य के लिहाज से बेहद चिंताजनक मानी जा रही है। आईएमडी के मुताबिक दिन और रात के तापमान में उतार-चढ़ाव लगा हुआ है। सुबह और शाम हल्की ठंड होने लगी है और साथ ही कोहरा भी देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में ऐसे ही तापमान में गिरावट जारी रही तो बिहार में जल्द ही कोहरा छा सकता है।
यहां होगी झमाझम बारिश -
मौसम विभाग (IMD Rain Alert) ने पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में गरज चमक के साथ झमाझम बरसात होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार और रविवार को बंगाल के कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। फिलहाल कोलकाता में बारिश की संभावना कम है, लेकिन आसमान में बादल छाए रहेंगे। शहर में पिछले चार दिनों से बारिश नहीं हुई है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir Mausam) में बर्फबारी शुरू हो गई है। आईएमडी (IMD Mausam) ने अनुमान जताया है कि अगर दिवाली तक बर्फबारी जारी रही तो शीतलहर का प्रकोप बढ़ सकता है।
