home page

Weather Update : दिल्ली में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया ताजा अपडेट

Delhi Weather : दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदल रहा है। राजधानी में घने कोहरे और बढ़ते प्रदूषण ने लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है। सुबह और शाम विजिबिलिटी बेहद कम दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार आने दिल्ली में घना कोहरा छाएगा और कड़ाके की ठंड पड़ेगी। आईये नीचे खबर में जानते हैं कैसा रहेगा मौसम - 

 | 
Weather Update : दिल्ली में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया ताजा अपडेट 

HR Breaking News - (Delhi-NCR Weather Update)। दिसंबर का महीना आगे बढ़ने के साथ ही ठंड का प्रकोप भी तेज होता जा रहा है। देश की राजधानी दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में सर्दी (winter in north india) लोगों को खासा परेशान कर रही है। घने कोहरे के कारण आम जनजीवन प्रभावित हो गया है। दिल्ली-एनसीआर में भी हालात कुछ अलग नहीं हैं। तापमान में गिरावट के बीच गुरुवार को घने कोहरे ने रेल, सड़क और हवाई यातायात पर असर डाला है।


रात करीब ढाई बजे से कोहरा और ज्यादा घना होने लगा, जिसके चलते तड़के सुबह घरों से बाहर निकलने वाले लोगों को कम दृश्यता के कारण काफी परेशानी झेलनी पड़ी। दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर भी उड़ानों की आवाजाही प्रभावित होती दिखी। वहीं वायु गुणवत्ता की बात करें तो दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR AQI) के कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया गया।


Delhi-NCR में स्मॉग ने बढ़ाई टेंशन -


राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण एक बार फिर गंभीर स्तर पर पहुंच गया है। दिल्ली, नोएडा (noida weather update) और गाजियाबाद के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बेहद खराब से लेकर गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया है। केंद्रीय और राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड तथा IMD के स्टेशनों से जारी आंकड़ों के अनुसार कई स्थानों पर AQI 350 से ऊपर दर्ज हुआ है, जबकि कुछ इलाकों में यह 400 के पार पहुंच गया, जिससे आम जनजीवन पर सीधा असर पड़ रहा है।


कहां-किस इलाके में कितना रहा AQI-


दिल्ली (Delhi Ka Mausam) की स्थिति पर नजर डालें तो आनंद विहार में AQI 418, विवेक विहार में 412, वजीरपुर में 403, रोहिणी में 397, अशोक विहार में 392, चांदनी चौक में 387, आरके पुरम में 383, सिरी फोर्ट में 382 और बवाना में 380 दर्ज किया गया। इसके अलावा DTU दिल्ली में AQI 378, डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में 361, श्री अरबिंदो मार्ग पर 318 और CRRI मथुरा रोड पर 324 रिकॉर्ड किया गया। राजधानी के अधिकांश इलाकों में प्रदूषण का स्तर ‘गंभीर’ श्रेणी में बना हुआ है।


गाजियाबाद में हालात बने गंभीर-


गाजियाबाद में भी हालात चिंताजनक बने हुए हैं। वसुंधरा इलाके में AQI 401, संजय नगर में 332, इंदिरापुरम में 324 और लोनी में 311 दर्ज किया गया। वहीं नोएडा (Noida Mausam) की बात करें तो सेक्टर-1 में AQI 410, सेक्टर-125 में 373, सेक्टर-116 में 364 और सेक्टर-62 में 334 रिकॉर्ड किया गया। इन आंकड़ों से साफ है कि पूरा एनसीआर प्रदूषण की चपेट में है। प्रदूषण के साथ-साथ मौसम की मार ने भी लोगों की परेशानी बढ़ा दी है।


घने कोहरे से थमी रफ्तार-


भारतीय मौसम विभाग (IMD weather forecast) के अनुसार एनसीआर में सुबह और शाम के समय मध्यम से घना कोहरा देखने को मिल रहा है। 18 से 20 दिसंबर के बीच अधिकतम तापमान करीब 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान लगभग 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। कोहरे के चलते दृश्यता में भारी कमी दर्ज की जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर सख्त एहतियाती कदम उठाने के निर्देश जारी किए गए हैं।

विजिबिलिटी को लेकर क्या है अपडेट-

मौसम विभाग के अलर्ट और रोड सेफ्टी प्रबंधन कमेटी (Road Safety Management Committee) के निर्देशों के मुताबिक, अगर दृश्यता शून्य से 50 मीटर के बीच रहती है तो एक्सप्रेसवे पर वाहनों की आवाजाही रोक दी जाएगी। ऐसी स्थिति में वाहनों को फैसिलिटी सेंटर पर रोका जाएगा। विशेषज्ञों का कहना है कि जब तक तेज हवाएं या बारिश नहीं होती, तब तक प्रदूषण और कोहरे से राहत मिलने की उम्मीद कम है। ऐसे में लोगों को अनावश्यक बाहर निकलने से बचने, मास्क पहनने और स्वास्थ्य संबंधी सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है।