home page

Weather Update : कड़ाके की ठंड के साथ इन इलाकों में होगी बारिश, IMD ने जारी किया नया अपडेट

aaj ka mausam : देश के ज्यादातर राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। आए दिन तापमान में गिरावट आ रही है जिसकी वजह से अब दिन में भी जोरदार ठंड का एहसास होने लगा है। इसके साथ ही सुबह -शाम कोहरा छाने लगा है। इसी बीच मौसम विभाग ने भयंकर ठंड के साथ कई इलाकों में झमाझम बारिश की संभावना जताई है। आईये नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम - 

 | 
Weather Update : कड़ाके की ठंड के साथ इन इलाकों में होगी बारिश, IMD ने जारी किया नया अपडेट 

HR Breaking News - (Weather Update)। देशभर में ठंड ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। आए दिन सर्दी बढ़ती जा रही है। तापमान में हो रही गिरावट की वजह से कई इलाकों में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है। पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी की वजह से सर्द हवाएं चल रही है।

मौसम विभाग (IMD Weather Update) ने 19 से 21 दिसंबर के दौरान पूर्वोत्तर भारत में, 19 से 20 दिसंबर के दौरान हिमाचल प्रदेश में जबकि 19 से 20 दिसंबर के दौरान ओडिशा और झारखंड में अत्यधिक घना कोहरा छाने की चेतावनी जारी की है। अगले दो दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश (UP Ka Mausam) और उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर भयंकर ठंड पड़ेगी। इसके अलावा कुछ इलाकों में बहुत ज्यादा ठंड पड़ने का अलर्ट जारी किया गया है।

यहां होगी झमाझम बारिश - 


मौसम विभाग (IMD Rain Alert) के ताजा अपडेट के अनुसार, 20 और 21 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद के कुछ या कई इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है। वहीं, 20 से 22 दिसंबर के दौरान हिमाचल प्रदेश और 20 व 21 दिसंबर को उत्तराखंड में भी झमाझम बारिश हो सकती है बर्फबारी को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है। वहीं 20 से 22 दिसंबर के दौरान पंजाब (Punjab Ka Mauam) के कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। 

दिल्ली में बदलेगा मौसम - 

मौसम विभाग के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली (Delhi ka Mausam) और आसपास के इलाकों में 19 से 20 दिसंबर के बीच कोहरा छाया रहेगा। इस दौरान अधिकतम तापमान 22 से 25 डिग्री के आसपास रह सकता है तो वहीं, न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है। अगले 4 से 5 दिनों में हवाएं कम चलने से प्रदूषण के गंभीर स्तर पर पहुंच सकता है।


इस दिन छाएगा घना कोहरा - 

मौसम विभाग (IMD Weather) के अनुसार, 19 से 22 दिसंबर के दौरान बिहार के कुछ स्थानों पर, 19 और 20 दिसंबर को झारखंड व ओडिशा के कुछ इलाकों में, 20 दिसंबर को गंगा के मैदानी पश्चिम बंगाल में जबकि 19 से 22 दिसंबर के दौरान उत्तर-पूर्वी भारत में सुबह के समय अत्यधिक घना कोहरा छा सकता है।

कश्मीर में ठंड, बारिश और बर्फबारी का अलर्ट - 


कश्मीर (kashmir Mausam) में रात का तापमान बढ़ने से घाटी में ठंड से राहत मिली है। IMD ने बताया है कि 21 दिसंबर से शुरू होने वाले “चिल्लई-कलां” के साथ बारिश और बर्फबारी हो सकती है। घाटी के ज्यादातर जगहों पर तापमान हिमांक बिंदु से ऊपर रिकॉर्ड किया जा सकता है। 

राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम - 


राजस्थान में भीषण ठंड पड़ रही है। सीकर जिले के फतेहपुर में आज सुबह न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग (Rajasthan weather) के मुताबिक राज्य के ज्यादातर भागों में अभी मौसम शुष्क रहेगा।  वहीं एक नए पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में 19 से 22 दिसंबर तक बादल की आवाजाही जारी रह सकती हैं। इस दौरान न्यूनतम तापमान में बढ़ौतरी हो सकती है।