Weather Update : अगले 24 से 36 घंटे इन राज्यों में आफत की बारिश, आंधी-वज्रपात की भी चेतावनी
HR Breaking News : (Weather News) मानसूनी गतिविधियों का असर देश में चारों तरफ देखने को मिल रहा है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कमजोर होने से बादलों का रूप थोड़ा धीमा पड़ता दिखेगा। लेकिन कई राज्यों में बारिश का दौर जारी रहेगा। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि 9 अगस्त के बाद मानसूनी गतिविधियां एक बार फिर से रॉकेट की स्पीड पकड़ने वाली है। कल यानी 7 अगस्त को हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली एनसीआर, यूपी, बिहार, तथा मध्य प्रदेश के कई इलाकों में आंधी तूफान के साथ मध्यम सत्र की बरसात दर्ज की जा सकती है।
आईएमडी का कहना है कि खराब मौसम (Weather Update) के दौरान कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है ऐसे में विभाग की तरफ से लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश तथा उत्तराखंड में ताबड़तोड़ बरसात हो सकती है। पहाड़ी राज्यों में कई जगहों पर बादल फटने जैसी समस्याएं भी देखने को मिल सकती हैं। अगले 24 घंटे के दौरान अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मेघालय, सिक्किम तथा पूर्वोत्तर के असम में भारी बरसात को लेकर विभाग की तरफ से चेतावनी जारी की गई है।
उधर, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, रायलसीमा, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, हैदराबाद, छत्तीसगढ़ और मराठवाड़ा-महाराष्ट्र में मूसलाधार बारिश की संभावना व्यक्त की गई है, लेकिन गुजरात और गोवा के कुछ हिस्सों में सूखे जैसी स्थिति रहेगी।
राजधानी दिल्ली में कल का मौसम
दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर मौसम अपना रूख दिखा रहा है। IMD की मानें तो अगले दिनों में गर्मी और उमस का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार, अगले एक हफ्ते तक तेज बरसात की संभावना बेहद कम नजर आ रही है। हालांकि, आसमान में बादलों का आवागमन बना रहेगा और बीच-बीच में हल्की से मध्यम हवाओं के साथ बूंदाबांदी या हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
IMD ने बताया कि अगले कल यानि 7 अगस्त को अधिकतम तापमान 33-34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और 25 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है। इस दौरान हल्की बरसात की वजह से तापमान में कुछ गिरावट आ सकती है।
उत्तर प्रदेश में कल कुछ ऐसा रहेगा मौसम?
इन दिनों देश के कई राज्य मानसूनी आफत की चपेट में है। उत्तर प्रदेश भी इन्ही में शामिल है। बीतें काफी दिनों से तेज बरसात के कारण जनजीवन पर बुरा असर पड़ा है। खासकर, तराई वाले क्षेत्रों में बाढ़ की स्थितियां बनी रहने से लोग खासी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। IMD ने पश्चिमी यूपी के जिलों सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, पीलीभीत और शाहजहांपुर में अगले 24 घंटों के दौरान आंधी के साथ बरसात को लेकर संभावना जताई गई है।
पहाड़ों और मैदानी इलाकों में तेज बरसात (kal ka mausam) की वजह से इन जिलों में प्रवाहित नदियों में बाढ़ का ऑरेंज अलर्ट है। फिलहाल, गंगा, यमुना, रामगंगा, शारदा, घाघरा समेत राप्ती और बुंदेलखंड में केन एवं बेतवा नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, जिससे तराई के क्षेत्र काफी प्रभावित हैं। मौसम विभाग ने बदायूं, संभल, अमरोहा, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, बस्ती, बलरामपुर और श्रावस्ती समेत अन्य जिलों में बरसात का येलो अलर्ट जारी किया है और कई जिलों में खराब मौसम के दौरान बिजली गिरने की भी संभावना जताई है।
बिहार के मौसम से जुड़ा अपडेट
मौसम विभाग की तरफ से बिहार के मौसम को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया गया है। विभाग की तरफ से अगले 24 घंटे के दौरान बिहार के 13 जिलों में तेज बरसात की चेतावनी जारी की गई है। खासकर, सुपौल, भागलपुर, अररिया, किशनगंज, मधुबनी, जमुई, बांका, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, पूर्णिया, मधेपुरा, सीतामढ़ी और शिवहर में मेघ गर्जन के साथ तेज हवाएं और बिजली गिरने का अलर्ट (IMD Alert) है।
इस दौरान कहीं तेज तो कहीं बहुत तेज बरसात हो सकती है। ऐसे में विभाग की तरफ से लोगो को सावधान रहने की सलाह दी गई है। उधर, नेपाल और बिहार के विभिन्न हिस्सों में जारी बरसात के कारण गंडक, सोन, कोसी और बागमती के साथ कई अन्य छोटी बड़ी नदियों का जलस्तर खतरे के निशान के आसपास बना हुआ है, जिससे तराई क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं।
उत्तराखंड में कैसा रहना वाला है कल मौसम?
पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड में तेज बरसात हो रही है। अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के कई जिलो में मूसलाधार बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग (Rain Alert) ने नैनीताल, चंपावत, देहरादून, उधमसिंहनगर और बागेश्वर में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश का रेड अलर्ट घोषित किया है। खराब मौसम को देखते हुए 9 जिलों में छुट्टी का आदेश जारी किया गया है। पौड़ी, अल्मोड़ा, बागेश्वर में क्लास 1 से 12वीं तक के सभी शैक्षणिक संस्थानों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश रहेगा। वहीं केदारघाटी से आने वाली मन्दाकिनी और अलकनंदा नदियां उफान पर हैं।
राजस्थान के मौसम को लेकर विभाग का क्या कहना?
मौसम विभाग (Latest weather updates) का कहना है कि सावन के आखिरी दिन तक राजस्थान में मानसूनी बारिश की गति में थोड़ी कमी आने वाली है। IMD का कहना है कि 9 से 12 अगस्त के बीच राज्य के अधिकांश हिस्सों में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
IMD ने बताया कि चुरू, अजमेर, जयपुर, बीकानेर, जोधपुर, गंगानगर, झूंझनू, कोटा, चित्तौड़गढ़, सीकर, दौसा, बाड़मेर और जैसलमेर में मौसमी बारिश में कमी आने से तापमान में इजाफा देखा जा सकता है। जिससे लोगों को उमस और गर्मी परेशान कर सकती है। हालांकि, 15 अगस्त के बाद मौसमी गतिविधियों में तेजी आने की संभावना है।
हिमाचल प्रदेश के मौसम को लेकर ताजा अपडेट...
देश के कई राज्यों में बरसात का कहर देखने को मिल रहा है। लगातार बरसात की वजह से कई इलाकों में हालात आसामान्य हैं, जिससे लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। IMD की तरफ से मौसम हिमाचल प्रदेश में 12 अगस्त तक तेज बरसात का अलर्ट (Rain Alert) जारी किया है।
इस दौरान ऊना, चंबा, कांगड़ा, सिरमौर, सोलन और शिमला में बादलों की गड़गड़ाहट के साथ अत्यधिक बारिश एवं आकाशीय बिजली कड़कने का अलर्ट जारी हुआ है। मंडी और कुल्लू, मनाली जिलों में बारिश के कारण ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है। कई जगह लैंडस्लाइड से मुख्य मार्ग प्रभावित हैं। कमोबेश ऐसी ही जम्मू-कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में दर्ज की जा रही है।
हरियाणा-पंजाब के मौसम को लेकर विभाग का क्या कहना है...
हरियाणा और पंजाब के मौसम (Haryana Weather) की बात की जाएं तो यहां पर मौसमी बारिश की गति थोड़ी धीमी पड़ती दिखाई दे रही है। फिर भी IMD ने हरियाणा के 10 जिलों में आज और कल गरज चमक के साथ तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है।
इस दौरान यमुनानगर, अंबाला, कुरुक्षेत्र, पंचकूला, चरखी, दादरी, भिवानी, झज्जर, रोहतक, सोनीपत, भिवानी, फरीदाबाद और गुरुग्राम में बादलों का आवागमन रहने के साथ हल्की बरसात होने की भी संभावना है। वहीं, पंजाब के कई जिलों में मौसमी गतिविधियां होने से मौसम सुहावना बना रह सकता है।
