Weather Update : पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव, इन राज्यों में तेज हवाओं के साथ होगी बारिश, IMD जारी किया अलर्ट

HR Breaking News - (Mausam Update) भारत देश के कोने-कोने में मौसम लगातार करवट ले रहा हैं। मौसम विभाग के अनुसार कहीं बर्फबारी के साथ बारिश के आसार तो कहीं तपती गर्मी से लोगों को बुरा हाल (heavy rain warning) हो चुका हैं। आईएमडी के अनुसार 24 मार्च से सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में 28 मार्च तक अपना असर दिखाएगा। लोगों को सलाह दी जा रही है कि वे मौसम की स्थिति का ध्यान रखें और सावधानी बरतें।
आज (27 मार्च) जम्मू कश्मीर समेत कई इलाकों में बारिश और तेज हवा चलने की संभावना है। स्काईमेट वेदर (Weather today) की रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के मध्य और ऊंचे इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है। 28 मार्च तक पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा, जिसके बाद यह धीरे-धीरे कमजोर हो जाएगा।
देश भर का मौसमी सिस्टम -
स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ मध्य और ऊपरी क्षोभमंडल में एक ट्रफ के रूप में मौजूद है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के मध्य (Heat Wave Alert) भाग में एक चक्रवाती परिसंचरण स्थित है। इन दोनों मौसम प्रणालियों के कारण आज पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है। पंजाब और हरियाणा के मैदानी और तराई इलाकों में बादल छाए रहेंगे। बारिश की संभावना कम है। हिमाचल प्रदेश और कश्मीर के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि भी हो सकती है।
पश्चिमी विक्षोभ का इन राज्यों में दिखेगा सबसे ज्यादा असर -
पश्चिमी विक्षोभ का सबसे ज़्यादा असर जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir Weather) और लद्दाख में दिखेगा, मौसम विभाग से मिली रिपोर्ट के अनुसार मध्यम से भारी बारिश और ऊंचे इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है। हिमाचल प्रदेश में भी गरज-चमक के साथ बारिश (Western Disturbance Update) हो सकती है, जबकि मध्य और ऊंचे पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है। स्काईमेट वेदर के मुताबिक, श्रीनगर, पहलगाम और गुलमर्ग में बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। दक्षिण भारत में केरल, दक्षिण तमिलनाडु और तटीय कर्नाटक में आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
कई इलाकों में पड़ रही भीषण गर्मी -
उत्तर भारत में मौसम (Mausam Update) का मिजाज इस समय बिल्कुल विपरीत है। पहाड़ों पर भारी बारिश और बर्फबारी हो रही है, जबकि मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है। हर रोज के बढते तापमान से लोग गर्मी में झुलसते जा रहे हैं। दिल्ली में तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है और आने वाले दिनों में और बढ़ने की संभावना है।
राजस्थान में पड़ रही सामान्य से अधिक गर्मी -
राजस्थान (Rajasthan Weather Update) में गर्मी का प्रकोप शुरू हो गया है, जहां अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया जा रहा है। आईएमडी के अनुसार, राज्य के अधिकतर हिस्सों में यह वृद्धि देखी जा रही है। हालांकि, गुरुवार को पश्चिमी विक्षोभ का हल्का प्रभाव राज्य के कुछ इलाकों में दिखाई दे सकता है। जोधपुर और बीकानेर में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है, और आंशिक बादल छाए रहने की भी उम्मीद है।