Gehu Mandi Bhav : आउट ऑफ कंट्रोल हुए गेहूं के दाम, जान लें ताजा मंडी भाव
Mandi Rate Today :गेहूं की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बाजारों में गेहूं की पर्याप्त आवक होने के चलते बीते दिनों इसके भाव में गिरावट देखने को मिली थी। लेकिन अब एक बार फिर मंडियों में मांग बढ़ी है और सप्लाई में कमी होने के कारण रेट सातवें आसमान पर जा पहुंचे हैं। बाजार जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में और भी तेजी देखने को मिल सकती है। आईये नीचे खबर में जानते हैं आज का ताजा मंडी भाव -
HR Breaking News - (Wheat Price)। गेहूं की लगातार बढ़ती कीमतें आउट ऑफ कंट्रोल हो गई है। बढ़ती महंगाई के बीच आम उपभोक्ताओं को महंगाई की डबल मार झेलनी पड़ रही है। उधर सरसों के रेट बढ़ने से खाद्य तेलों के भाव में तेजी दर्ज की जा रही है। वहीं अब गेहूं की कीमतों (Gehu Ka Rate) में आए जबरदस्त उछाल के बाद आटा महंगा हो गया है। गेहूं में उछाल आने से किसानों और आम उपभोक्ता दोनों का बजट प्रभावित हुआ है। मंडियों और खुदरा बाजारों में आज 8 जनवरी को गेहूं के भवा में जोरदार तेजी दर्ज की जा रही है।
हाईलेवल पर पहुंचे गेहूं के रेट -
अब एक बार फिर से गेहूं के रेट (Wheat Rate Today) हाईलेवल पर जा पहुंचे हैं। इससे किसानों को सबसे ज्यादा मुनाफा हो रहा है। किसान स्टॉक गेहूं को ऊंचे दामों पर बेच रहे हैं तो वहीं उपभोक्ताओं की रसोई का बजट बिगड़ गया है। आटे और अन्य गेहूं आधारित उत्पादों की कीमतों में भी बढ़ौतरी हुई है। महंगाई को कंट्रोल करने के लिए सरकार प्रयास कर रही है।
इस वजह से महंगी हुई गेहूं -
गेहूं की कीमतों (Wheat rate) में हो रही बढ़ौतरी के पीछे कई प्रमुख कारण है। बाजारों में मांग में तेजी आने और आवक में कमी के चलते रेट आउट ऑफ कंट्रोल हो गए हैं। वहीं व्यापारियों की गतिविधियों में तेजी आने की वजह से भी गेहूं के भाव को सपोर्ट मिला है। इसके अलावा व्यापारी और खरीदार आगे की जरूरतों को देखते हुए सक्रिय नजर आ रहे हैं, जिससे भाव आए दिन बढ़ रहे हैं। गेहूं के साथ-साथ सरसों (Sarso Ka Bhav) में भी तगड़ी तेजी देखने को मिल रही है।
गेहूं के MSP में सरकार ने की वृद्धि -
इस समय ज्यादातर मंडियों में गेहूं और सरसों का भाव (Gehu Bhav) न्यूनतम समर्थन मूल्य से ऊपर चल रहा है। इस साल सरकार ने गेहूं का 2425 रुपये प्रति क्विंटल MSP बढ़ाकर साल 2026-27 के लिए 2585 रुपये क्विंटल तय कर दिया है। आज जहां कई मंडियों में गेहूं का भाव हाई पर चल रहा है वहीं कुछ मंडियों में भाव (Gehu Ka taja mandi Bhav) काफी कम भी है। वहीं दिल्ली, राज्स्थान, उत्तर प्रदेश समेत कई अन्य मंडियों में गेहूं का अधिकतम रेट 2850 रुपये प्रति क्विंटल है।
दिल्ली लॉरेंस रोड -
राजस्थान लाइन भाव 2810
MP लाइन भाव 2810
UP लाइन भाव 2810
दाहोद मंडी
गेहूं मिल भाव 2725
जोधपुर मंडी
गेहूं 1% छूट भाव 2830
बहजोई मंडी
गेहूं भाव 2580
मुजफ्फरपुर
गेहूं मिल डिलीवरी भाव₹2800 से 2850
मुंबई मंडी
गेहूं राजस्थान नेट भाव 2810
गेहूं मध्य प्रदेश नेट भाव 2810
सेंधवा मंडी
गेहूं मध्य प्रदेश नेट भाव 2700
ग्वालियर मंडी
गेहूं भाव 2550
समस्तीपुर मंडी
गेहूं भाव 2800
इटावा मंडी
गेहूं भाव 2520 से 2530
औरैया मंडी
गेहूं भाव 2520
बहराइच मंडी
गेहूं भाव 2675
मथुरा मंडी
गेहूं भाव 2550 से 2650
अलीगढ़ मंडी
गेहूं भाव 2620
सोनकच्छ मंडी
लस्टर भाव 2480 से 2520
इटावा मंडी
गेहूं भाव 2520 से 2530
