gehu ka bhav 31 july 2025 : सातवें आसमान से गिरा गेहूं का भाव, 1 क्विंटल गेहूं का इतना हुआ रेट
wheat rate fall : गेहूं का भाव अब सातवें आसमान से धड़ाम से गिर गया है। अधिकतर मंडियों (mandi bhav today) में अब गेहूं की आवक भी अब न के बराबर हो गई है। किसानों ने गेहूं के रेट (gehu ka rate) में आई गिरावट के बाद गेहूं को स्टॉक करना शुरू कर दिया है। आइये जानते हैं अब कितने क्विंटल हो गया है गेहूं का रेट।
HR Breaking News (wheat rate today)। अभी तक गेहूं के रेट तेजी पर ट्रेंड कर रहे थे, लेकिन जुलाई माह के अंत में गेहूं के भाव (wheat rate update) में तगड़ी गिरावट आई है। इससे किसानों में मायूसी साफ तौर पर दिखाई दे रही है। इस समय गेहूं के भाव (wheat rate down) में आई इस गिरावट के पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं। एक्सपर्ट्स के अनुसार अभी गेहूं के भाव में गिरावट का दौर जारी रहेगा। फिलहाल 1 क्विंटल गेहूं का भाव गिरकर एमएसपी के पास आ गया है।
इतने गिरे गेहूं के दाम-
गेहूं के भाव (wheat rate 31 july) में गिरावट का सिलसिला एक सप्ताह से जारी है। जुलाई माह के अंतिम दिन यानी वीरवार 31 जुलाई को गेहूं का भाव गिरावट के बाद 2825 रुपये क्विंटल हो गया है। एमएसपी 2425 रुपये से यह अब 400 रुपये ही अधिक है। इससे पहले यह एमएसपी (wheat MSP) से 900 रुपये ऊपर तक था। यानी गेहूं के भाव में अब प्रति क्विंटल पर 500 रुपये की तगड़ी गिरावट आई है। इससे सातवें आसमान पर चल रहे गेहूं के भाव (gehu ka aaj ka bhav) औंधे मुंह जमीन पर आ गिरे हैं। कई मंडियों में गेहूं का अधिकतम भाव 2825 रुपये से थोड़ा ऊपर नीचे भी है।
उत्तर प्रदेश में गेहूं के दाम-
उत्तर प्रदेश में अब गेहूं के अधिकतम दाम (wheat maximum price) 2800 रुपये प्रति क्विंटल तक हो गए हैं। यहां भी गेहूं के भाव में करीब 400 से लेकर 500 रुपये तक की गिरावट प्रति क्विंटल गेहूं पर देखी जा रही है। प्रदेश की मैनपुरी मंडी में गेहूं का भाव (UP wheat price) 2790 रुपये तो इटावा मंडी में 2800 रुपये क्विंटल हो गए हैं। यहां पर गेहूं का न्यूनतम रेट 2320 रुपये प्रति क्विंटल चल रहा है।
मध्य प्रदेश में गेहूं का भाव-
मध्य प्रदेश की एकआध मंडी (MP mandi bhav) को छोड़ दें तो लगभग सभी मंडियों में गेहूं के दाम गिरे हैं। यहां पर विदिशा मंडी में ही गेहूं का भाव 3 हजार रुपये क्विंटल से ऊपर बना हुआ है, बाकी मंडियों में रेट (mandi rate today) इससे नीचे आ गया है। प्रदेश में औसत रूप से गेहूं के दाम 500 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से गिरे हैं।
राजस्थान व अन्य राज्यों में गेहूं के दाम-
राजस्थान व अन्य राज्यों में भी गेहूं के दाम 3 हजार रुपये क्विंटल से नीचे ही हैं। हालांकि उदयपुर मंडी में गेहूं का भाव इससे ऊपर है, जो 3150 रुपये क्विंटल के आसपास है। जोधपुर, जयपुर की मंडियों में गेहूं के दाम (rajasthan wheat price) 2900 रुपये क्विंटल के आसपास हैं। हरियाणा व पंजाब में गेहूं के अधिकतम दाम 2600 रुपये क्विंटल तक सिमट गए हैं।
अभी और गिरेगा गेहूं का भाव-
अभी गेहूं के भाव (gehu ka taja bhav) में गिरावट का दौर जारी रहने का अनुमान है। एक्सपर्ट्स के अनुसार मानसूनी मौसम के कारण नमी बढ़ने गेहूं के भाव में गिरावट आई है। अगस्त और सितंबर माह में गेहूं के दाम (wheat rate latest) और गिर सकते हैं। इसके बाद अक्टूबर और नवंबर में इनमें तेजी आ सकती है।
