home page

Wheat Price : गेहूं के दामों में आया बड़ा बदलाव, इतने हो गए किसानों के सोने के दाम

Gehu Ka Bhav 2025 : गेहूं के दाम में अचानक तेजी आई है, जिससे यह सातवें आसमान पर पहुंच गया है। पहले गेहूं के दाम स्थिर थे, लेकिन अब मंडियों में गेहूं के भाव में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। मंडियों में गेहूं की आवक तेजी से हो रही है। आइए जानते हैं मंडियों में गेहूं के ताजा भाव आज क्या चल रहे है।
 | 
Wheat Price : गेहूं के दामों में आया बड़ा बदलाव, इतने हो गए किसानों के सोने के दाम

HR Breaking News : (Wheat Rate Today) एक अच्छी खबर किसानों के लिए सामनें आई है। दिवाली पर गेहूं के दामों में जोरदार तेजी आई है, जिससे किसानों को भारी मुनाफा हो रहा है। त्योहारी सीजन के चलते गेहूं के रेट नए शिखर पर पहुंच गए हैं। अधिकांश मंडियों में गेहूं का दाम न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से ऊपर चल रहा है। आइए जानते हैं आज का ताजा मंडी भाव।


गेहूं के दाम में जोरदार तेजी आई है, जिससे यह सोने की तरह चमक रहा है। गेहूं के रेट लगातार नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। शुरुआत में दाम कम थे, लेकिन अब ज्यादातर मंडियों में यह हाईलेवल पर पहुंच गया है। गेहूं की कीमतें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। इस तेजी को देखते हुए किसान मंडियों में अपनी फसल लेकर पहुंच रहे हैं और ऊंचे दामों पर बेचकर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं।


जानिये कहां महंगी बिक रही गेहूं -


देशभर में गेहूं के दाम अपने चरम पर पहुंच गए हैं और अधिकतम रेट MSP से ऊपर चला गया है। विभिन्न राज्यों में गेहूं के न्यूनतम और अधिकतम रेट में अंतर देखा जा रहा है। महाराष्ट्र में गेहूं का अधिकतम रेट 2900 से 3200 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है, जबकि राजस्थान और गुजरात में यह 3000 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है।


देशभर की मंडियों में गेहूं के भाव कुछ इस प्रकार है-


दिल्ली मंडी लारेंस रोड में गेहूं के भाव (Wheat Price In Delhi Markets) MP लाइन, UP लाइन और राजस्थान लाइन के लिए 2790 से 2800 रुपये प्रति क्विंटल तक हैं। दाहोद मंडी में गेहूं का मिल भाव 2610 रुपये प्रति क्विंटल है। रोहतक मंडी में गेहूं का भाव (Wheat price in Rohtak Mandi) 2650 रुपये प्रति क्विंटल है, जबकि हाजीपुर मंडी में यह 2725 रुपये प्रति क्विंटल है।


आगरा मंडी में गेहूं का भाव (Net price of wheat in Agra market) 2652 रुपये प्रति क्विंटल है, और किच्छा मंडी में यह 2734 रुपये प्रति क्विंटल है। अहमदाबाद मंडी में गेहूं का भाव 2790 रुपये प्रति क्विंटल है, जबकि गोरखपुर मंडी में यह 2790 रुपये प्रति क्विंटल है। बेतूल मंडी में गेहूं का भाव 2705 रुपये प्रति क्विंटल है और वाराणसी मंडी में यह 2855 रुपये प्रति क्विंटल है।


इसके अलावा, गुवाहाटी मंडी में गेहूं का भाव 2940 रुपये प्रति क्विंटल है, जबकि कानपुर देहात मंडी में यह 2595 रुपये प्रति क्विंटल है। बेलगांव मंडी में गेहूं का भाव 4% छूट पर 3130 रुपये प्रति क्विंटल है, और मथुरा मंडी में यह 2645 रुपये प्रति क्विंटल है। कोटकपुरा मंडी में गेहूं का भाव 2600 रुपये प्रति क्विंटल है, जबकि कोटा मंडी में मिल क्वालिटी का भाव 2440 से 2460 रुपये प्रति क्विंटल तक है।


मैनपुरी मंडी में गेहूं का भाव 2645 रुपये प्रति क्विंटल है, और जोधपुर मंडी में 1% छूट पर यह 2700 रुपये प्रति क्विंटल है। जमशेदपुर मंडी में गेहूं का भाव 2743 रुपये प्रति क्विंटल है, जबकि बरेली मंडी में यह 2639 रुपये प्रति क्विंटल है। लुधियाना मंडी में गेहूं का नेट भाव 2659 से 2709 रुपये प्रति क्विंटल तक है, और धनबाद मंडी में गेहूं का नेट भाव 2748 रुपये प्रति क्विंटल है। फर्रुखाबाद मंडी में गेहूं का नेट भाव 2638 रुपये प्रति क्विंटल है, और दरभंगा मंडी में यह 2768 रुपये प्रति क्विंटल है।