Wheat Price Hike : टॉप लेवल पर पहुंचे गेहूं के दाम, अभी और आएगी तेजी

HR Breaking News - (wheat rate today)। सरकार ने इस बार गेहूं के एमएसपी (wheat MSP) में बढ़ौतरी की थी। इसका फायदा किसानों को गेहूं बिक्री के सीजन की शुरुआत से ही मिल रहा है। कई राज्य सरकारों ने गेहूं की बिक्री पर बोनस भी दिया है। गेहूं के दाम (wheat rate latest) अब टॉप लेवल पर पहुंचने से अब किसानों को और भी ज्यादा मुनाफा हो रहा है। एक्सपर्ट्स के अनुसार अभी गेहूं के दामों (wheat rate 9 july) में और भी बढ़ौतरी होगी। दाम बढ़ने की उम्मीद में कई किसान अपने गेहूं को स्टॉक करने में भी जुट गए हैं।
गेहूं के दाम बढ़ने का यह दिखा असर-
देशभर की कई मंडियों में गेहूं के दाम (wheat rate hike today) बढ़ने से फिर से गेहूं की आवक होने लगी है। इस बीच कई किसान गेहूं को स्टॉक भी कर रहे हैं। सरकारी खरीद तो अब लगभग बंद ही हो चुकी है। इस कारण निजी व्यापारी किसानों से गेहूं (wheat purchasing) की सीधी खरीद करने लगे हैं। इस कारण दाम फिर से टॉप लेवल पर पहुंच गए हैं।
इन राज्यों में इतने हुए गेहूं के रेट-
राजस्थान और मध्य प्रदेश (MP wheat price) में गेहूं के दाम इस समय 3 हजार रुपये प्रति क्विंटल से भी ऊपर ट्रेंड कर रहे हैं। मध्य प्रदेश की विदिशा मंडी (mandi bhav today) में गेहूं का अधिकतम भाव 3210 रुपये प्रति क्विंटल तो राजस्थान की उदयपुर मंडी में 3410 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है। उत्तर प्रदेश व पंजाब में एमएसपी 2425 रुपये (Wheat MSP) के करीब गेहूं के दाम चल रहे हैं।
इस तरह से आया रेट में उतार चढ़ाव -
गेहूं का अधिकतम भाव (wheat maximum price) अब कुछ मंडियों में एमएसपी से डेढ गुना तक हो गया है। यह पहले एमएसपी (wheat MSP) 2425 रुपये से करीब 800 रुपये ऊपर बना हुआ था, जो 300 रुपये की और बढ़ौतरी के बाद 3400 रुपये से भी ऊपर हो गया है। गेहूं का न्यूनतम रेट (wheat minimum rate) 1900 रुपये प्रति क्विंटल ही चल रहा है।
आगे यह रहेगी स्थिति-
गेहूं के भाव (gehu ka taja bhav) में हो रही हर दिन की बढ़ौतरी के बाद एक्सपर्ट्स की ओर से अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में इनमें और भी तेजी आएगी। ये 4 हजार रुपये प्रति क्विंटल तक भी पहुंच सकते हैं। इस कारण आटे के दाम (flour price today) भी प्रभावित हो सकते हैं। किसान इस उम्मीद में गेहूं स्टॉक कर रहे हैं कि आगे उन्हें गेहूं का अधिक भाव मिलेगा।