Wheat Price Hike : गेहूं का भाव कर रहा चढ़ाई, इतने हो गए 1 क्विंटल गेहूं के दाम

HR Breaking News - (wheat rate)। बेशक इस बार गेहूं के अधिक उत्पादन के दावे किए जा रहे हों, लेकिन रेट में तेजी पहले ही तरह दिखाई दे रही है। हालांकि उम्मीद तो यह थी कि जैसे ही नया गेहूं (gehu ka bhav) मंडियों में आएगा, इसके दाम गिर जाएंगे, लेकिन स्थिति एकदम उलट नजर आ रही है। गेहूं के दाम हर रोज एमएसपी से ऊपर की ओर की चढ़ते दिखाई दे रहे हैं। एमपी व यूपी (wheat price in UP) जैसे मुख्य गेहूं उत्पादक राज्यों में भी कुछ ऐसी ही स्थिति देखने को मिल रही है। हालांकि कुछ जगह गेहूं के दाम एमएसपी के करीब भी हैं।
अप्रैल में शुरू हुई थी गेहूं की आवक-
गेहूं की आवक देश की मंडियों (mandi bhav today) में अप्रैल माह के अंत में ही शुरू हो गई थी। सरकार ने इस बार 2425 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी तय किया है, यह पिछली बार 2275 रुपये था यानी इसमें 150 रुपये की बढ़ौतरी की गई है। इसका फायदा भी किसानों को मिल रहा है। अधिकतर मंडियों में गेहूं के भाव (wheat rate update) 2425 रुपये से ऊपर देखे जा रहे हैं।
इस हिसाब से गेहूं के शुरुआती सीजन में इसे रेट में तेजी माना जा रहा है। हर दिन अब रेट कुछ न कुछ ऊपर ही ओर ही सरक रहे हैं। कुछ मंडियों में एमएसपी के आसपास भी गेहूं के दाम (wheat price 4 may ) ट्रेड कर रहे हैं। प्रमुख गेहूं उत्पादक राज्यों में गेहूं के दाम कुछ इस तरह बने हुए हैं-
मध्य प्रदेश में गेहूं का ताजा भाव -
मंडी न्यूनतम भाव अधिकतम भाव
गुना 2552 2903
अशोकनगर 2804 3402
सीहोर 2601 2602
बदरवस 2452 2700
बीना 3192 3402
गंजबसौदा 2903 3505
मालथोन 2704 2713
सिरोंज 3105 3104
नोट : गेहूं का भाव रुपये प्रति क्विंटल में है।
उत्तर प्रदेश में गेहूं का भाव-
मंडी न्यूनतम रेट अधिकतम रेट
अहरौरा 2425 2463
जालौन 2432 2442
बछरावां 2426 2452
कन्नौज 2426 2474
मऊ 2404 2452
ऐटा 2424 2502
अयोध्या 2442 2515
फर्रूखाबाद 2425 2505
कानपुर 2402 2505
लखनऊ 2425 2428
नोट : गेहूं का भाव रुपये प्रति क्विंटल में है।
इन राज्यों में दिया जा रहा बोनस-
उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश देश के बड़े गेहूं उत्पादक राज्य हैं। यहां पर कई मंडियों गेहूं का भाव (MP wheat price) गेहूं के एमएसपी 2425 रुपये प्रति क्विंटल से ऊपर चल रहा है। मध्य प्रदेश में प्रति क्विंटल गेहूं पर 175 रुपये का बोनस (bonus on wheat) किसानों को राज्य सरकार दे रही है। यूपी में 20 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं पर बोनस के रूप में किसानों को दिए जा रहे हैं। राजस्थान (rajasthan wheat price) की बात करें तो यहां पर 150 रुपये प्रति क्विंटल बोनस किसानों को मिल रहा है।
महाराष्ट्र और गोवा में हैं सबसे अधिक भाव-
महाराष्ट्र में मुंबई (wheat price in mumbai) की मंडी में गेहूं का अधिकतम भाव 5 हजार रुपये प्रति क्विंटल के करीब चल रहा है। हालांकि गेहूं की सबसे ज्यादा खरीद 4500 रुपये प्रति क्विंटल के मॉडल प्राइस पर रही है। गोवा में भी गेहूं 5100 रुपये (wheat price in mumbai) प्रति क्विंटल के करीब बेची जा रही है।