home page

Wheat price hike : गेहूं के भाव में रिकॉर्ड बढ़ौतरी, इन राज्यों में इतने पहुंचे दाम

Wheat rate update : गेहूं के भाव अपने रिकॉर्ड लेवल पर जा पहुंचे हैं। इस समय गेहूं के दामों में जिस हिसाब से ताबड़तोड़ बढ़ौतरी हो रही है, उस हिसाब से आने वाले दिनों में गेहूं का भाव (wheat rate 13 june) नया रिकॉर्ड कायम करेगा। इस समय कई राज्यों में गेहूं के दाम एमएसपी से काफी ऊपर चल रहे हैं। आइये जानते हैं गेहूं के भाव की ताजा स्थिति।

 | 
Wheat price hike : गेहूं के भाव में रिकॉर्ड बढ़ौतरी, इन राज्यों में इतने पहुंचे दाम

HR Breaking News - (wheat rate today)। इस बार गेहूं के सीजन की शुरुआत से ही किसानों को पिछली बार की अपेक्षा अधिक रेट पर गेहूं बेचने का मौका मिला है। एमएसपी में 150 रुपये की प्रति क्विंटल बढ़ौतरी के अलावा बोनस का फायदा भी किसानों को मिल रहा है।

इससे गेहूं के दाम (gehu ka bhav) रिकॉर्ड लेवल पर ट्रेड कर रहे हैं। कई राज्यों में तो किसान गेहूं की बिक्री पर दोहरा मुनाफा कमा रहे हैं। अनुकूल वातावरण के कारण इस बार गेहूं का उत्पादन और आवक बेहतर रही है। खबर में जानिये देश की प्रमुख मंडियों (mandi bhav) में गेहूं के क्या भाव चल रहे हैं।

 

अभी और बढ़ेंगे गेहूं के दाम -

 


घरेलू स्तर के अलावा वैश्विक स्तर पर भी गेहूं का उत्पादन (wheat production) इस बार बढ़ा है। इसके बावजूद गेहूं के रेट (wheat rate latest) में तेजी आना गेहूं उत्पादक किसानों के लिए अच्छे संकेत दे रहा है। आने वाले महीनों में घरेलू व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गेहूं की कीमतें (gehu ki kimat) और बढ़ सकती हैं। इसके पीछे कारण माना जा रहा है कि इस बार गेहूं की मांग और खपत काफी अधिक होगी।

मध्य प्रदेश और राजस्थान में गेहूं के भाव -


मध्य प्रदेश में राज्य सरकार की ओर से 175 रुपये का बोनस (wheat bonus) प्रति क्विंटल गेहूं की बिक्री पर दिया जा रहा है। राजस्थान में यह बोनस 150 रुपये है। इस हिसाब से किसानों को गेहूं का भाव (wheat rate hike) करीब 2600 रुपये प्रति क्विंटल मिल रहा है।

यूपी में गेहूं के भाव की स्थिति -


उत्तर प्रदेश प्रमुख गेहूं उत्पादक राज्य है। यहां  पर गेहूं के दाम (gehu ke daam) 2450 रुपये प्रति क्विंटल बने हुए हैं। किसानों को आने वाले समय में यहां पर अच्छा मुनाफा मिल सकता है। दक्षिण भारत के राज्यों में आने वाले समय में यहां से गेहूं सप्लाई हो सकता है, इसलिए यूपी (UP wheat rate) में मांग बढ़ने के कारण गेहूं के रेट बढ़ सकते हैं।

इन राज्यों में गेहूं का भाव सबसे ज्यादा-


इस समय महाराष्ट्र व गोवा में गेहूं के भाव (wheat price) सबसे ज्यादा चल रहे हैं। यहां पर 5850 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं के दाम पहुंच चुके हैं। आने वाले समय में ये और अधिक हो सकते हैं। यहां पर गेहूं की आपूर्ति बाहरी राज्यों से होने कारण रेट हाई चल रहे हैं। अगस्त-सितंबर तक यहां पर गेहूं के दाम (wheat rate) 6 हजार रुपये प्रति क्विंटल के आंकड़े को भी पार कर सकता है।