home page

wheat rate 15 july 2025 : टॉपलेवल पर गेहूं का रेट, इन राज्यों में रातों रात बढ़ गए दाम

gehu ka bhav : गेहूं के भाव में अचानक उछाल आने से ये टॉपलेवल पर जा पहुंचे हैं। कई राज्यों में भाव में रातों रात तगड़ी बढ़ौतरी हुई है। अब 1 क्विंटल गेहूं के दाम (wheat rate 15 july) एमएसपी से लगभग डेढ़ गुना ऊपर हो गए हैं। गेहूं के दामों में आई इस तेजी के कारण मंडियों में गेहूं की खरीद फिर से बढ़ गई है। आइये जानते हैं कहां पर कितने बढ़े हैं गेहूं के दाम।

 | 
wheat rate 15 july 2025 : टॉपलेवल पर गेहूं का रेट, इन राज्यों में रातों रात बढ़ गए दाम

HR Breaking News - (wheat rate hike)। गेहूं के दामों में हर दिन उठापटक हो रही है। इस महीने में गेहूं के रेट (gehu ka rate) में सबसे ज्यादा उतार चढ़ाव देखने को मिला है। इसी उठापटक के कारण आज फिर गेहूं के दाम एकदम से टॉपलेवल पर जा पहुंचे हैं। कई गेहूं उत्पादक राज्यों में गेहूं के रेट (wheat rate today) एमएसपी से काफी ज्यादा हो गए हैं, जिस कारण किसानों का मुनाफा भी अब पहले की तुलना में बढ़ गया है।

न्यूनतम व अधिकतम रेट में अब अधिक अंतर-


कुछ दिन पहले ही गेहूं का भाव उत्तर प्रदेश (UP wheat rate) और मध्य प्रदेश में एमएसपी के आसपास ही था, लेकिन अब इसमें काफी अंतर आ गया है। गेूहं के न्यूनतम और अधिकतम भाव (wheat maximum price) में भी अंतर बढ़ गया है। ऐसा गेहूं के रेट में तगड़ा उछाल आने के कारण हुआ है। 

इस तरह आया रेट में उतार चढ़ाव-


पहले गेहूं का अधिकतम भाव एमएसपी (wheat MSP) 2425 रुपये क्विंटल से 300 रुपये ऊपर तक ही था, यानी यह 2725 रुपये था। अब यह उछलकर 3150 रुपये हो गया है। इस हिसाब से गेहूं के अधिकतम भाव (wheat maximum price) में 425 रुपये का और उछाल आया है। गेहूं का न्यूनतम रेट अब 1950 रुपये के करीब ही है। गेहूं के न्यूनतम (wheat minimum price) और अधिकतम भाव में अब लगभग 1200 रुपये तक का अंतर हो गया है।

उत्तर प्रदेश में गेहूं का भाव -


उत्तर प्रदेश की अधिकतर मंडियों (mandi bhav today) में अब गेहूं का भाव 3 हजार रुपये प्रति क्विंटल से पार हो चुका है। गेहूं की खरीद अब यहां पर निजी व्यापारियों द्वारा भी की जाने लगी है। हालांकि, सरकारी खरीद प्रदेश में अब बंद हो गई है। इस कारण मंडियों (mandi bhav 15 july) में गेहूं की आवक भी घटी है, लेकिन भाव में बढ़ौतरी हुई है। उत्तर प्रदेश के अधिकतर मंडियों में गेहूं का अधिकतम रेट  (wheat rate hike) 3110 रुपये के करीब पहुंच गया है।

मध्य प्रदेश व राजस्थान में गेहूं के भाव-


मध्य प्रदेश (MP wheat price) व राजस्थान में अन्य राज्यों की अपेक्षा गेहूं का भाव अधिक है। एमपी में गेहूं के अधिकतम दाम (rajasthan wheat rate) 3215 रुपये प्रति क्विंटल तो राजस्थान में 3405 रुपये प्रति क्विंटल हो गए हैं। हरियाणा व पंजाब (punjab wheat price) की बात करें तो यहां पर गेहूं के दाम 2650 रुपये प्रति क्विंटल के करीब हैं।

अभी और बढेंगे रेट-


गेहूं के दामों (wheat price update) में अभी और बढ़ौतरी देखने को मिलेगी। कई किसान इस उम्मीद में गेहूं को स्टॉक कर रहे हैं कि आगे चलकर उन्हें गेहूं की बिक्री पर अधिक मुनाफा मिलेगा। हालांकि गेहूं के भाव (wheat rate latest) में उतार चढ़ाव इस बात पर निर्भर करेगा कि भविष्य में गेहूं व गेहूं के आटे (wheat flour price) की कितनी मांग होती है। गेहूं से बने खाद्य पदार्थों की मांग व भाव के अलावा निजी व्यापारियों की गेहूं खरीद के प्रति सक्रियता या निष्क्रियता भी गेहूं के रेट (wheat price) को प्रभावित करेगी।

News Hub