home page

Wheat Rate Down : गेहूं के भाव पर ब्रेक, जानिये किस राज्य में कितना घटा रेट

Gehu ka Bhav : गेहूं के दामों में जुलाई माह में बढ़ौतरी की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन हुआ इसके उलट ही है, अधिकतर राज्यों में गेहूं के भाव (Wheat rate today) पर ब्रेक लगते से ये मुंह के बल गिर गए हैं। देशभर की अलग अलग मंडियों में गेहूं के भाव (wheat rate fall) में तगड़ी गिरावट देखी जा रही है। चलिये नीचे खबर में जान लेते हैं, किस मंडी में कितने गिरे हैं गेहूं के दाम।

 | 
Wheat Rate Down : गेहूं के भाव पर ब्रेक, जानिये किस राज्य में कितना घटा रेट

HR Breaking News - (wheat rate Update)। गेहूं के बढ़ते भाव पर अचानक ब्रेक लग गए हैं। कुछ दिन पहले ही गेहूं के रेट (Wheat Price) सातवें आसमान पर थे, इस कारण मंडियों में व्यापारिक गतिविधियां जोरों पर थी, जो अब सुस्त हो गई हैं। अचानक रेट गिरने से गेहूं की आवक और बिक्री भी अब कम हो गई है। इस समय प्रति क्विंटल गेहूं का रेट (Wheat rate 12 july 2025) घटने से किसानों का मुनाफा भी घट गया है। किसान फिर से गेहूं को स्टॉक करने पर जोर देने लगे हैं।

 

राजस्थान में इतने गिरे रेट -

 


अब से पहले राजस्थान में गेहूं के दाम (rajasthan wheat price) 3400 रुपये प्रति क्विंटल के आंकड़े को पार कर चुके थे, लेकिन अब इनमें गिरावट आने से यह 3000 रुपये क्विंटल से भी नीचे आ गए हैं। यानी अब गेहूं के अधिकतम रेट (wheat maximum price) में 500 रुपये तक की गिरावट प्रति क्विंटल गेहूं पर हुई है। राजस्थान की अधिकतर मंडियों में गेहूं का अधिकतम रेट 2850 रुपये क्विंटल गेहूं हो गया है। न्यूनतम रेट (wheat minimum price) तो 2210 रुपये क्विंटल के करीब ही है। 

मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश में भाव की स्थिति- 


अब मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश (UP wheat price) में भी गेहूं के भाव की स्थिति बदल गई है। यहां पर एक सप्ताह पहले तक गेहूं के अधिकतम दाम (Wheat rate update) 2920 रुपये प्रति क्विंटल तक चल रहे थे जो अब 2620 रुपये प्रति क्विंटल हो गए हैं। इनमें 300 रुपये तक की गिरावट प्रति क्विंटल पर हुई है। न्यूनतम रेट भी पहले 2000 रुपये तक था जो अब 1900 रुपये क्विंटल के करीब हो गया है। यानी गेहूं का मैक्सिमम और मिनिमम प्राइस गिरा है। हालांकि गेहूं के ये दाम (gehu ka rate) गुणवत्ता व किस्मों के हिसाब से हैं।

हरियाणा-पंजाब में गेहूं के दाम -


हरियाणा और पंजाब में अब गेहूं के दाम (punjab wheat price) पहले की तुलना में काफी डाउन हो गए हैं। हालांकि यहां पर तो अन्य राज्यों की अपेक्षा कम ही तेजी देखी जा रही थी। यहां पर एमएसपी (wheat MSP) 2425 रुपये के आसपास ही गेहूं के दाम थे। अब इनमें हल्की गिरावट आई है। यहां की कई मंडियों में गेहूं के अधिकतम दाम (gehu ka aaj ka bhav) 2410 रुपये तो न्यूनतम 2120 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं।

दक्षिणी राज्यों में गेहूं का रेट-


दक्षिणी राज्यों में शामिल महाराष्ट्र, कनार्टक, गुजरात व गोवा में भी गेहूं के भाव में पहले से कुछ गिरावट देखी जा रही है। तेलंगाना और आंध्र प्रदेश (wheat rate 12 july) में भी गेहूं के दाम गिरे हैं। इन राज्यों में गेहूं का अधिकतम भाव कहीं 4800 रुपये था तो कहीं पर 5700 रुपये से भी ऊपर चल रहा था। अब ये गिरकर क्रमश: 4600 और 5500 रुपये हो गया है।


अभी जारी रहेगा भाव में गिरावट का दौर-


एक्सपर्ट्स के अनुसार अभी गेहूं के भाव (Wheat  price today) में गिरावट का दौर जारी रहेगा। खासकर सितंबर तक इसमें सुस्ती रहेगी। इसके बाद त्योहारी सीजन में गेहूं की मांग बढ़ने पर ही गेहूं के रेट (wheat rate fall) हाई हो सकते हैं। ऊंचे रेट पर गेहूं बेचने की चाह रखने वाले किसानों को नवंबर दिसंबर तक भी गेहूं के भाव बढ़ने का इंतजार करना पड़ सकता है।