wheat rate down : सातवें आसमान से गिरे गेहूं के दाम, 1 क्विंटल का इतना हो गया रेट
wheat price down : गेहूं के दाम अचानक सातवें आसमान से अचानक गिर गए हैं। गेहूं के भाव (wheat rate 15 july) में तेजी से आई इस गिरावट के पीछे कई कारण हैं। गेहूं की बिक्री पर मुनाफा घटने से किसानों में मायूसी है। इस माह में कई बार गेहूं के भाव (wheat rate update) में उतार चढ़ाव देखने को मिला है। इस बीच अब 1 क्विंटल गेहूं के दाम बेहद कम हो गए हैं। आइये जानते हैं कहां किस रेट पर बिक रहा है गेहूं।

HR Breaking News - (wheat rate today) गेहूं के भाव में इस महीने की शुरुआत में तेजी देखी गई थी, लेकिन अब भाव अचानक गिर गए हैं। सातवें आसमान पर चढ़कर गेहूं का रेट (wheat rate 15 july) गिरने से किसान चिंतित हो गए हैं। इस समय अधिकतर मंडियों (mandi bhav today) में गेहूं के दाम गिरावट पर चल रहे हैं। मंडियों में खरीद फरोख्त घटने के साथ ही गेहूं की आवक भी कम हो गई है। फिलहाल 1 क्विंटल गेहूं के दाम (wheat price fall) एमएसपी से अधिक ऊपर नहीं हैं। इस हिसाब से किसानों को गेहूं के शुरुआती सीजन जितना फायदा भी अब नहीं मिल पा रहा है।
इन राज्यों में भी गिरे दाम-
जून माह में उत्तर प्रदेश (UP wheat rate) व मध्य प्रदेश में गेहूं के भाव (MP wheat rate) तेजी पर थे, लेकिन अब ये धड़ाम से नीचे गिर गए हैं। राजस्थान में भी गेहूं के दामों (rajasthan wheat rate) में पहले वाली तेजी नहीं रही है। इन राज्यों में करीब एक माह पहले प्रति क्विंटल गेहूं के रेट 3 हजार रुपये प्रति क्विंटल से भी ऊपर थे। गेहूं के एमएसपी (wheat MSP) 2425 रुपये से करीब 700 रुपये ऊपर तक गेहूं का भाव चल रहा था। अब इसमें लगभग इतनी ही गिरावट आ गई है। यानी गेहूं के भाव (gehu ka bhav) फिर से एमएसपी के पास आकर स्थिर हो गए हैं।
मध्य प्रदेश में गेहूं का भाव-
मंडी न्यूनतम अधिकतम
धार 2428 2653
सीहोर 2537 2572
अजयगढ़ 2426 2464
दालोदा 2525 2566
बीना 2584 2594
उत्तर प्रदेश में गेहूं का ताजा भाव -
मंडी न्यूनतम अधिकतम
हरदोई 2481 2528
आजमगढ़ 2444 2576
बबेरू 2442 2455
पंचपेड़वा 2437 2614
उत्तरीपुरा 2426 2513
विशालपुर 2525 2562
राजस्थान में गेहूं का भाव-
मंडी न्यूनतम अधिकतम
लालसोट 2377 2427
नाहरगढ़ 2416 2461
श्री करणपुर 2485 2497
मालपुरा 2314 2406
मनोहर थाना 2413 2463
नोट - गेहूं का भाव रुपये प्रति क्विंटल में है।