home page

Wheat Rate Hike : रॉकेट की रफ्तार पर गेहूं के दाम, जानिये प्याज का भी भाव

Wheat Onion Price Today : गेहूं के दामों में अब अप्रत्याशित बढ़ौतरी हो रही है। ये रॉकेट की रफ्तार से दौड़ रहे हैं। अब कई मंडियों में गेहूं का भाव (gehu ka bhav) एमएसपी से काफी ऊपर हो चुके हैं। इसके साथ ही प्याज के भाव में भी बड़ा बदलाव देखने को मिला है। आइये जानते हैं मंडियों (mandi bhav today) में क्या हो गया है गेहूं और प्याज का ताजा रेट।

 | 
Wheat Rate Hike : रॉकेट की रफ्तार पर गेहूं के दाम, जानिये प्याज का भी भाव

HR Breaking News - (mandi bhav)। अनाज मंडियों में अब कई फसलों के रेट तेजी से बढ़े हैं। इनमें गेहूं और प्याज के दामों (wheat onion price) में सबसे ज्यादा बदलाव देखा गया है। गेहूं के दाम अचानक सातवें आसमान पर जा पहुंचे हैं, वहीं प्याज के रेट (onion price today) में भी तगड़ी उठापटक हुई है। किसान अब गेहूं व प्याज के बढ़ते दाम देखकर फिर से मंडियों (mandi bhav 13 july 2025)  का रुख करने लगे हैं। प्याज व गेहूं उत्पादक किसानों को अब तगड़ा मुनाफा होने की उम्मीद जगी है। 


यह है रेट बढ़ने का कारण -


आज के मंडी भावों (aaj ka mandi bhav) पर नजर डालें तो कई प्रमुख फसलों के दामों में उतार चढ़ाव नजर आया है। गेहूं, चना, सोयाबीन, सरसों (sarso price today), प्याज और टमाटर के भाव फिर से बदल गए हैं।

यह बदलाव मानसूनी प्रभाव व निजी व्यापारियों की ओर से की जाने वाली फसली खरीद के कारण भी हुआ है। बाजार में गेहूं व प्याज की मांग बढ़ने से इनके रेट हाई हो गए हैं। दूसरी ओर सरसों, सोयाबीन (soyabean price) और टमाटर के रेट भी बढ़े हैं। 

अभी और बढ़ेंगे दाम-


इस समय अधिकतर मंडियों में गेहूं का भाव (wheat rate 13 july) 2555 रुपये क्विंटल से लेकर 3160 रुपये क्विंटल चल रहा है। यह एमएसपी 2425 रुपये से काफी ऊपर है। इस कारण किसानों के पास अब मुनाफा कमाने का अच्छा मौका है। आने वाले समय में गेहूं की मांग बढ़ने से गेहूं के रेट (gehu ka rate) में और उछाल आने की संभावना है। इसी तरह से अब प्याज के रेट (onion rate) भी हाई हो गए हैं। हालांकि इनमें आने वाले समय में गिरावट की संभावना है।

सरसों में भी आई तेजी-


सरसों का भाव (musturd price) भी अब पहले से ज्यादा हो गया है। यह एमएसपी 5650 रुपये  प्रति क्विंटल से करीब 800 रुपये तेज बिक रही है। राजस्थान में सरसों का रेट (sarso ka rate) 6550 रुपये प्रति क्विंटल तक हो गया है। कुछ मंडियों (mandi news) में यह 7 हजार रुपये क्विंटल तक भी जा पहुंचा है।


जानिये इन फसलों का क्या है भाव-

गेहूं- 2555 से 3160 रुपये प्रति क्विंटल
प्याज- 4220 से लेकर 4520 रुपये (pyaj ka rate) प्रति क्विंटल
सोयाबीन- 2468 से लेकर 3725 रुपये क्विंटल
मूंग- 4174 से 7712 रुपये (moong ka bhav) क्विंटल
मक्का- 3010 से 3210 रुपये (makka price) प्रति क्विंटल
मसूर- 4185 से 6911 रुपये प्रति क्विंटल
देसी चना- 4768 से 7508 रुपये प्रति क्विंटल
लहसुन- 21310–28008 रुपये क्विंटल।