Gehu ka Rate : रॉकेट की स्पीड से दौड़ रहे गेहूं के रेट, जानिये आज का मंडी भाव
Gehu Ka Rate : बाजारों में गेहूं की कीमतों आसमान छू रही हैं। बीते कई दिनों से गेहूं में यह तेजी का दौर जारी है। बाजार जानकारों का कहना है कि इस समय रबी का सीजन चल रहा है और नई गेहूं निकलने में अभी दो से तीन महीने का समय है। ऐसे में आने वाले दिनों में गेहूं और भी महंगी हो सकती है। हालांकि, जब बाजारों में नई गेहूं पहुंचने लगेगी तो भाव गिर सकते हैं। आईये नीचे खबर में जानते हैं ताजा भाव
HR Breaking News - (Wheat Mandi Bhav)। किसानों को पिछले साल गेहूं का अच्छा रेट मिला है। दरअसल, किसानों की आय को बढ़ाने के लिए सरकार साल दर साल न्यूनतम समर्थन मूल्य में इजाफा कर रही है ताकि किसानों को उनकी फसलों का उचित रेट मिल सके। अब हाल ही में सरकार ने साल 2026-27 के लिए गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य (Wheat MSP Hike) में बढ़ौतरी की है जिससे 2026 के अप्रैल में निकलने वाली गेहूं का किसानों को सरकारी रेट 2585 रुपये मिलेगा।
गेहूं की कीमतों में आज 16 जनवरी को बंपर तेजी आई है। पिछले कई दिनों से ही गेहूं के रेट (Gehu ka Taja Bhav) बढ़ते जा रहे हैं। इससे किसान स्टॉक गेहूं को बेचकर मुनाफा कमा रहे हैं और यह तेजरी अप्रैल तक बनी रहने की उम्मीद कर रहे हैं। गेहूं के रेट हाईलेवल पर पहुंचने से किसानों को लाभ हो रहा है और उपभोक्ताओं का बजट बिगड़ गया है। इस समय गेहूं से बने सभी तरह के खाद्य पदार्थ महंगे हो गए हैं। दिल्ली और कई बड़े शहरों में आटे के रेट में भी उछाल आया है।
आने वाले दिनों में कहां तक जाएगा गेहूं का रेट -
गेहूं की कीमतों (Wheat rate Hike) में हो रही बढ़ौतरी को देखते हुए बाजार जानकारों का कहना है कि अभी बाजारों में नई गेहूं आने में दो से तीन महीने का समय है। ऐसे में सप्लाई में कमी के चलते आने वाले दिनों में रेट और बढ़ सकते हैं। हालांकि, गेहूं में हल्की (Gehu ka Bhav) बढ़ौतरी देखने को मिलेगी। इस समय सभी मंडियों में गेहूं MSP से ऊपर बिक रही है।
दिल्ली लॉरेंस रोड
MP लाइन भाव 2875
UP लाइन भाव 2875
राजस्थान लाइन भाव 2875
श्री गंगानगर
गेहूं नेट भाव 2700
बहजोई
गेहूं भाव 2650
एटा
गेहूं भाव 2550
श्री गंगानगर
गेहूं नेट भाव 2700
किच्छा
गेहूं नेट भाव 2750
जयपुर
गेहूं नेट भाव 2760
देवास
मिल क्वालिटी भाव 2550 से 2575
खंडवा
मिल क्वालिटी भाव 2650 से 2700
तिलहर
गेहूं भाव 2550
बुलंदशहर
गेहूं भाव 2600
फतेहाबाद मंडी
गेहूं भाव 2670
अलवर
गेहूं भाव 2750
बेतूल
गेहूं नेट भाव 2700
जोधपुर
गेहूं 1% छूट भाव 2800
