home page

Gehu Rate : आसमान छू रहे गेहूं के दाम, इतना हो गया क्विंटल का रेट

wheat rate today : गेहूं में अचानक जबरदस्त तेजी आई है। इससे देश की ज्यादातर मंडियों में गेहूं का भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य से ऊपर हो गया है। इससे किसानों को अधिक मुनाफा हो रहा है। आज 16 दिसंबर को गेहूं में बंपर (Gehu Ka Bhav) उछाल आया है। चलिए नीचे खबर में जानते हैं आज का ताजा मंडी भाव।

 | 
Gehu Rate : आसमान छू रहे गेहूं के दाम, इतना हो गया क्विंटल का रेट

HR Breaking News - (wheat rate hike)। गेहूं की कीमतों में तेजी आने से इसका सीधा असर उपभोक्ताओं पर देखने को मिलता है। मौजूदा समय में गेहूं में तगड़ा उछाल आया है जिससे उपभोक्ताओं की रसोई का बजट बिगड़ गया है। वहीं किसानों को इसका लाभ मिल रहा है। गेहूं के रेट बढ़ने से किसान स्टॉक गेहूं को बेचकर मुनाफा कमा रहे हैं। बाजार जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में गेहूं के रेट और भी बढ़ सकते हैं।

सरकार ने बदला MSP -

सरकार ने साल 2025 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (Wheat MSP) 2425 रुपए प्रति क्विंटल तय किया है। हाल ही में केंद्र सरकार ने इसे चेंज करते हुए 160 रुपये क्विंटल बढ़ा दिया है। इसका मतलब यह है कि साल 2026-27 में गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2585 रुपये क्विंटल होगा। जिसकी वजह से किसानों को अधिक मुनाफा होगा। बता दें कि गेहूं के साथ साथ अन्य फसलों के MSP में भी इजाफा किया गया है।

गेहूं में बंपर तेजी

फिलहाल ज्यादातर मंडियो में गेहूं और सरसों की कीमतों में बंपर तेजी दर्ज की जा रही है। आज 16 दिसंबर 2025 को गेहूं का अधिकतम भाव 2800 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है, हालांकि गेहूं का न्यूनतम भाव (wheat minimum price) 2450 प्रति क्विंटल है। ज्यादातर मंडियों में गेहूं MSP (wheat MSP) से 450 प्रति क्विंटल महंगी बिक रही है। हालांकि कुछ मंडियों में गेहूं के भाव कम भी है। यह अंतर गेहूं की किस्म और गुणवत्ता की वजह से है।

दिल्ली लॉरेंस रोड (DELHI)

एमपी लाइन भाव 2790 से 2800

यूपी लाइन भाव 2790 से 2800

राजस्थान लाइन भाव 2790 से 2800

दाहोद (DAHOD) मंडी

गेहूं मिल भाव 2650

डबरा (DABRA) मंडी

गेहूं मिल क्वालिटी भाव 2500

गेहूं बढ़िया राज भाव 2570

पटना (PATNA) मंडी

गेहूं 2% छूट भाव 2730

जोधपुर (JODHPUR) मंडी

गेहूं (1% छूट) भाव 2700

इटावा (ETAWAH) मंडी

गेहूं भाव 2450

औरैया (AURAIYA) मंडी

गेहूं भाव 2450

बहराइच (BAHRAICH) मंडी

गेहूं भाव 2550

मथुरा (MATHURA) मंडी

गेहूं भाव 2450 से 2525

अलीगढ़ (ALIGARH) मंडी

गेहूं भाव 2400 से 2500

अलवर मंडी (Alwar Mandi)

गेहूं लूज भाव 2555

बूंदी (BUNDI) मंडी

गेहूं ITC क्वालिटी भाव 2520 से 2550

नजफगढ़ (NAJAFGARH) मंडी

गेहूं भाव 2550 से 2600

गोंडा (GONDA) मंडी

गेहूं भाव 2565

नरेला (NARELA) मंडी

गेहूं भाव 2500 से 2610

बुलंदशहर (BULANDSHAHR) मंडी

गेहूं भाव 2540

तिलहर (TILHAR) मंडी

गेहूं भाव 2400

समस्तीपुर (SAMASTIPUR) मंडी

गेहूं भाव 2725