home page

हरियाणा में 37 किमी लंबा रिंग रोड बनाने के लिए 30 गांवों की जमीन होगी एक्वायर

Ambala ring road land acquisition : भारत माला प्रोजेक्‍ट के तहत रिंग रोड बनाई जाएगी। हरियाणा में सिक्‍स लेन रिंग रोड बनाने से पहले भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। अब हाईवे के लिए संबंधित मजिस्ट्रेट को भूमि अधिगृहण कराकर देनी है सूचना। जल्द ही इस पर काम शुरू होने वाला है। नीचे जानिये कौन कौन से गांवों से होकर गुजरेगा ये रोड।
 | 
Ambala ring road land acquisition and villages list

अंबाला(HR BREAKING NEWS)। भारत माला फेज-1 के तहत ट्विन सिटी में 37 किलो मीटर लंबी 6 लेन रिंग रोड का निर्माण होगा। ये रिंग रोड अंबाला छावनी, शहर और बराड़ा क्षेत्र के 30 गांवों से होकर निकाली जानी है।

ये भी जानें हिसार से वाया तोशाम, बाढड़ा, सतनाली, रेवाड़ी बनेगा नेशनल हाईवे, करोड़ों की ग्रांट मंजूर

नेशनल हाईवे अथारिटी इंडिया ने सद्दोपुर से वाया पंजोखरा, रतनहेड़ी, खुड्डाकलां होकर जीटी रोड और सुल्लर के निकट हिसार हाईवे पर कनेक्ट होने वाले इस रिंग रोड में जमीन अधिगृहण के लिए अथारिटी ने 1956 एक्ट के तहत थ्री 

कैपिटल नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन जारी करने के साथ ही अंबाला प्रशासन को जमीन का अधिगृहण की कार्रवाई में सहयोग की अपेक्षा जताई है।

ये भी जानें हिसार से वाया तोशाम, बाढड़ा, सतनाली, रेवाड़ी बनेगा नेशनल हाईवे, करोड़ों की ग्रांट मंजूर
6 लेन का यह रिंग रोड अंबाला-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर सद्दोपुर के पास से शुरू होकर पंजोखरा साहिब के पास अंबाला-रुड़की नेशनल हाईवे-344 से जुड़ेगा।

उसके बाद टांगरी नदी को पार करते हुए रतनहेड़ी से होते हुए खुड्डा के पास अंबाला-जगाधरी नेशनल हाईवे-73 से जुड़ेगा।

इसके बाद कैंट की नई अनाज मंडी के पास से मोहड़ा में जीटी रोड से कनेक्ट करेगा। मोहड़ा से गांव शाहपुर के ऊपर से होते हुए सुलर-बलाना के पास अंबाला-हिसार रोड को जोड़ेगा। इस रिंग रोड की कुल लंबाई करीब 37 किलोमीटर होगी।

ये भी जानें हिसार से वाया तोशाम, बाढड़ा, सतनाली, रेवाड़ी बनेगा नेशनल हाईवे, करोड़ों की ग्रांट मंजूर


6 लेन का यह रिंग रोड अंबाला-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर सद्दोपुर के पास से शुरू होकर पंजोखरा साहिब के पास अंबाला-रुड़की नेशनल हाईवे-344 से जुड़ेगा। उसके बाद टांगरी नदी को पार करते हुए रतनहेड़ी से होते हुए खुड्डा के पास अंबाला-जगाधरी नेशनल हाईवे-73 से जुड़ेगा।

ये भी जानें हिसार से वाया तोशाम, बाढड़ा, सतनाली, रेवाड़ी बनेगा नेशनल हाईवे, करोड़ों की ग्रांट मंजूर

इसके बाद कैंट की नई अनाज मंडी के पास से मोहड़ा में जीटी रोड से कनेक्ट करेगा। मोहड़ा से गांव शाहपुर के ऊपर से होते हुए सुलर-बलाना के पास अंबाला-हिसार रोड को जोड़ेगा। इस रिंग रोड की कुल लंबाई करीब 37 किलोमीटर होगी।


इन गांवों में से गुजरेगा रिंग रोड

 

  • शून्य से 1 किलोमीटर तक- लोहगढ़, बलाना, याकुबपुर, बहबलपुर, भानोखेड़ी, बेगो माजरा, लखनौर साहिब, मानका, सद्दोपुर व काकरू
  • 1 से 3.5 किलोमीटर तक (इसमें जिला मोहाली के गांव) - झरमड़ी, संगोथा, जड़ौत, बसौली, तसिम्बली, हमांयूपुर, नगला, रजापुर व खेलन।

  • 3.5 से 6.1 किलोमीटर तक- मंडौर, कलरहेड़ी, बोह, शाहपुर, मच्छौंडी, बुहावा, मच्छौंडा, खतौली, पंजोखरा साहिब, साहबपुरा, रतनहेड़ी, मुनरहेड़ी, कपूरी, खुड्डी, रौलों, खुड्डाकलां, मंगलई, सलारहेड़ी, ब्राह्मण माजरा, दुखेड़ी, मोहड़ा, कोटकछवा कलां, कोट कच्छवाखुर्द, बाड़ा, बाबाहेड़ी, ठरवा, धुराली, मिर्जापुर, सपेहड़ा। 13.1 से 40 किलोमीटर तक - घसीटपुर और संभालखा गांव।