home page

Holi Special Trains 2022 : होली पर रेलवे यात्रियों को मिलेगी सुविधा, जनरल कोच के साथ होली पर यात्रा कर सकेंगे यात्री

रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबरी है। होली के त्‍योहार में ट्रेनों में वेटिंग टिकट से छुटकारा मिलेगा। ट्रेन से घर जा सकेंगे। भारतीय रेलवे ने होली के अवसर पर स्‍पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। जनरल कोच के साथ ट्रेनें चलेंगी।
 
 | 
Holi Special Trains 2022

HR Breaking News, अंबाला,  होली के नजदीक आते ही रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का संचालन आरंभ कर दिया है ताकि यात्रियों को वेटिंग की जगह कंफर्म टिकट मिल सके। वहीं जरनल क्षेणी के यात्री भी इन ट्रेनों में सफर कर पाएंगे। रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेनों में जनरल कोच सुविधा को शुरु करने का फैसला किया है। रेलवे द्वारा संचालित स्पेशल ट्रेन अलग-अलग रुट पर चलेगी।

 

हरियाणा की लेटेस्ट खबरों के लिए हमें गृगल न्यूज पर फॉलों करें

https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPHUpAswtN-8Aw?hl=hi&gl=IN&ceid=IN%3Ahi

जरनल कोच के साथ चलने वाली ट्रेन


चंडीगढ़-गोरखपुर आरक्षित स्पेशल ट्रेन नंबर 04518 चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से प्रत्येक वीरवार को 10 व 17 मार्च को चलेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04517 गोरखपुर से प्रत्येक शुक्रवार को 11 व 18 मार्च को चलेगी। अमृतसर-बनमनखी स्पेशल ट्रेन नंबर 04078 अमृतसर से 9, 13, 17 व 21 मार्च को चलेगी। ट्रेन नंबर 04077 बनमनखी से 11, 15, 19 व 23 मार्च को चलेगी। यह ट्रेन पूरी तरह से अनारक्षित होगी। ट्रेन नंबर 04530 बङ्क्षठडा रेलवे स्टेशन से प्रत्येक रविवार व बुधवार को और ट्रेन नंबर 04529 वाराणसी प्रत्येक सोमवार व वीरवार को चलेगी।

यह भी जानिए

Haryna Budget 2022 हरियाणा बजट से करनाल को मिली सौगात, बनेगा नया बाईपास, सफर होगा सुहाना

बङ्क्षठडा से ट्रेन का संचालन 13 से 20 मार्च तक और वाराणसी से 14 से 21 मार्च तक चलेगी। इस ट्रेन में जनरल कोच लगे होंगे। वहीं माता वैष्णो देवी जाने वाले जरनल श्रेणी के यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी। ट्रेन नंबर 04672 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन से सप्ताह के प्रत्येक रविवार और ट्रेन नंबर 04671 नई दिल्ली से प्रत्येक सोमवार को चलेगी। ट्रेन श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से 13 और 20 मार्च के बीच और नई दिल्ली से 14 और 21 मार्च को चलेगी।

यह भी जानिए

Haryana Weather Update हरियाणा में गर्म होने लगा मौसम, पश्चिमि विक्षोभ भी हुआ सक्रिय, जाने क्या होगा असर


एसी स्पेशल ट्रेन

अमृतसर-पटना एसी स्पेशल ट्रेन नंबर 04076 अमृतसर रेलवे स्टेशन से 13,14, 18 व 19 मार्च को और ट्रेन नंबर 04075 पटना से 16, 17, 21 व 22 मार्च को चलेगी। आनंद विहार टर्मिनस-उधमपुर एसी स्पेशल ट्रेन नंबर 04503 आनंद विहार टर्मिनस से सप्ताह के दो दिन सोमवार और वीरवार को और ट्रेन नंबर 04504 उधमपुर से मंगलवार व शुक्रवार को चलेगी। ट्रेन का संचालन आनंद विहार टर्मिनस से 10 से 21 मार्च तक और उधमपुर से 11 से 22 मार्च तक होगा। उक्त दोनों ट्रेन पूरी तरह से आरक्षित होंगी।