रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, शुरू की गई ये दो स्पेशल ट्रेन, समय भी लगेगा कम
special train : लंबे रूट के यात्रियों को राहत मिलेगी। रेलवे विशेष ट्रेनें चलाने की तैयारी में है। आईये जानते हैं रेलवे ने कौन से रूट पर कौन सी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

HR BREAKING NEWS : लंबे रूट पर यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को रेलवे ने राहत देने का निर्णय लेते हुए विभिन्न रूटों पर विशेष रेलगाड़ियां चलाने का फैसला लिया है। इन विशेष ट्रेनों के संचालन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। रेल यात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए रेलवे कालका-शिमला जम्मूतवी-उदयुपर (Railway Kalka-Shimla Jammu Tawi-Udaipur) व बांद्रा टर्मिनस-जम्मूतवी (Bandra Terminus - Jammu - Bandra Terminus) के बीच स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन करेगा।
अंबाला मंडल के सीनियर डीसीएम हरि मोहन ने बताया कि 01627 कालका-शिमला दैनिक (01627 Kalka-Shimla Daily) अनारक्षित मेल एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 14 अप्रैल 2022 से 30 जून 2022 तक प्रतिदिन कालका से दोपहर 1 बजकर 5 मिनट पर प्रस्थान कर उसी दिन सांय 7 बजकर 30 मिनट पर शिमला पहुंचेगी।
वापसी दिशा में 01624 शिमला-कालका (01624 Shimla-Kalka) स्पेशल दैनिक अनारक्षित मेल एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 15 अप्रैल से 1 जुलाई तक प्रतिदिन शिमला से सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर प्रस्थान कर उसी दिन दोपहर 3 बजकर 50 मिनट पर कालका पहुंचेगी। मार्ग में यह रेलगाड़ी सनवारा, धर्मपुर हिमाचल, बरोग, सोलन, सलोगरा, कंडाघाट, शोघी, तारादेवी, जतोग तथा समर हिल स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
बांद्रा टर्मिनस-जम्मूतवी-बांद्रा टर्मिनस (Bandra Terminus - Jammu - Bandra Terminus) साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी
04982 बांद्रा टर्मिनस-जम्मूतवी साप्ताहिक वातानुकूलित सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी 17 अप्रैल से 12 जून तक प्रत्येक रविवार को बांद्रा टर्मिनस से रात्रि 9 बजकर 50 मिनट पर प्रस्थान कर मंगलवार को सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर जम्मूतवी पहुंचेगी।
वापसी दिशा में 04981 जम्मूतवी-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक वातानुकूलित सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी 19 अप्रैल से 14 जून तक प्रत्येक मंगलवार को जम्मूतवी से रात्रि 11 बजकर 20 मिनट पर प्रस्थान कर गुरुवार को पूर्वाह्न 10 बजकर 10 मिनट पर बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। मार्ग में यह रेलगाड़ी बोरीवली, वापी, सूरत, बडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाईमाधोपुर, गंगापुर सिटी, मथुरा जंक्श्न, दिल्ली सफदरजंग, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट और पठानकोट कैंट स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
जम्मूतवी-उदयपुर-जम्मूतवी (Jammu Tawi - Udaipur - Jammu Tawi) साप्ताहिक गरीब रथ एक्सप्रेस स्पेशल
04972 जम्मूतवी-उदयपुर साप्ताहिक गरीब रथ एक्सप्रेस ( (Jammu Tawi - Udaipur - Jammu Tawi)) स्पेशल 14 अप्रैल से 30 जून 2022 तक प्रत्येक वीरवार को जम्मूतवी से सुबह 5 बजकर 45 मिनट पर प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 7 बजकर 35 मिनट तक उदयपुर पहुंचेगी।
वापसी दिशा में 04971 उदयपुर-जम्मूतवी साप्ताहिक गरीब रथ एक्सप्रेस स्पेशल 15 अप्रैल से 1 जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार को उदयपुर से दोपहर 2 बजकर 5 मिनट पर प्रस्थान कर अगले दिन सांय 3 बजकर 10 मिनट पर जम्मूतवी पहुंचेगी। मार्ग में यह स्पेशल रेलगाड़ी पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, धुरी, जाखल, हिसार, भिवानी, रेवाड़ी, अलवर, बांदीकुई, दौसा, जयपुर, किशनगढ, अजमेर, नसीराबाद, विजयनगर, भीलवाडा, चंदेरिया और मावली स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।