home page

ठग ने इस तरह धोखा दिया की ATM के जरिये निकाल ली जीवनभर की जमा पूंजी

अंबाला (Ambala) में पीएनबी(PNB) के ATM से रुपये निकालने आए व्यक्ति से इस तरह ठगी की गई की उसके खाते से 80 हजार रुपए गायब हो गए। अंबाला (Ambala) के चौड़मस्तपुर गांव में पहले से ATM में मौजूद बदमाश ने मदद के बहाने कार्ड बदला और बातों में उलझाने के बाद बदमाश वहां से चला
 | 
ठग ने इस तरह धोखा दिया की ATM के जरिये निकाल ली जीवनभर की जमा पूंजी

अंबाला (Ambala) में पीएनबी(PNB) के ATM से रुपये निकालने आए व्यक्ति से इस तरह ठगी की गई की उसके खाते से 80 हजार रुपए गायब हो गए।

अंबाला (Ambala) के चौड़मस्तपुर गांव में पहले से ATM में मौजूद बदमाश ने मदद के बहाने कार्ड बदला और बातों में उलझाने के बाद बदमाश वहां से चला गया और व्यक्ति को भी कार्ड बदले जाने की भनक तक नहीं हुई।

मुर्गी पालन(Poultry Farming) के लिए 9 लाख का लोन दे रही केंद्र और राज्य सरकार

करीब एक घंटे बाद ही व्यक्ति के खाते से पैसे निकलने के मैसेज आए तो उसके पैरों की जमीन निकल गई। चार मिनट में खाते से 40 हजार रुपये निकलवा लिए।

अगले दिन बैंक खुलने पर खाता बंद कराने जाने लगा तो बदमाश ने दोबारा से रुपये निकालने का सिलसिला शुरू किया और व्यक्ति जब तक बैंक पहुंचा उससे पहले ही कुल 80 हजार रुपए बदमाश ने निकाल लिए। अब इस मामाले में पीड़ित व्यक्ति विकास ने नग्गल थाने में केस दर्ज कराया है।

पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया है जल्द आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। शिकायकर्ता ने पुलिस को बताया कि खाते से जीवनभर की जमा पूंजी निकलने के बाद बैंक गया था।

चार जनवरी 2022 को ठगी हुई थी, लेकिन वहां के कर्मचारियों ने भी कोई ढंग से जवाब नहीं दिया। उल्टा एक से दूसरी जगह घुमाते रहे।

प्राथमिक जांच में पता लगा कि पीड़ित व्यक्ति ने ATM बदलने के बाद उसका इस्तेमाल गांव बलाणा की एक ATM मशीन में किया।

व्यक्ति ने पुलिस से गुहार लगाई है कि ATM के सीसीटीवी को अच्छी तरह से खंगाला जाए और उस बदमाश को पकड़ा जाए। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

News Hub