home page

अंबाला के गांव दुखेड़ी में बहू ने दहेज की माग से तंग आकर की आत्महत्या, ससुरालजनों ने बिना किसी को शामिल किए हार्टअटैक बोल कर दिया संस्कार, फिर चला पता…

HR BREAKING NEWS. अंबाला के गांव दुखेड़ी में ब्याही 23 वर्षीय प्रीति की मौत हो गई। ससुरालवालों की ओर से चाचा ससुर पिंटू ने मायके वालों को फोन पर बताया की प्रीति को दिल का दौरा पड़ा है। थोड़ी देर बाद प्रीति के पति अमित ने फोन करके बताया कि प्रीति का संस्कार कर दिया
 | 
अंबाला के गांव दुखेड़ी में बहू ने दहेज की माग से तंग आकर की आत्महत्या, ससुरालजनों ने बिना किसी को शामिल किए हार्टअटैक बोल कर दिया संस्कार, फिर चला पता…

HR BREAKING NEWS. अंबाला के गांव दुखेड़ी में ब्याही 23 वर्षीय प्रीति की मौत हो गई। ससुरालवालों की ओर से चाचा ससुर पिंटू ने मायके वालों को फोन पर बताया की प्रीति को दिल का दौरा पड़ा है। थोड़ी देर बाद प्रीति के पति अमित ने फोन करके बताया कि प्रीति का संस्कार कर दिया गया है।

मामूली बात पर रिश्तों का कत्ल, यूवक ने अपने ही ताऊ को इस वजह से उतारा मौत के घाट

मायके वाले यूपी के जिला सहारनपुर से दुखेड़ी पहुंचे। इसी घर में ब्याही प्रीति की छोटी बहन सोनम ने अपने मायके वालों को बताया कि उसके सामने प्रीति को फंदे से उतारा गया। इसके बाद प्रीति के भाई हरिओम राणा की शिकायत पर पति अमित कुमार और सास संतोष के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, आत्महत्या के लिए मजबूर करने, साक्ष्य छिपाने व आपराधिक साजिश की धाराओं में केस दर्ज कर लिया। प्रीति के एक साल की बेटी माही है।

बदायूं जिले में जनाजे में उमड़ी 20 हजार लोगों की भीड़, कोविड प्रोटोकॉल की जमकर उडाई धज्जियां, इन पर हुआ केस

हरीओम ने पुलिस को बताया कि फरवरी 2019 में 12वीं पास बड़ी बहन प्रीति की शादी दुखेड़ी के अमित कुमार और छोटी बहन सोनम की शादी अमित के भाई अंकित से हुई थी। अमित व अंकित प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। प्रीति के एक साल की बेटी माही और सोनम के एक साल की बेटी गौरिका हैं। आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद से ही सास संतोष दोनों बहनों को कम दान दहेज लाने के लिए प्रताड़ित करने लगी थी।

हाइकोर्ट के आदेश – कोरोना के बढ़ते केसों के कारण अंतरिम जमानत एवं पैरोल की अवधि को बढ़ाया, आपत्ति है तो ले सकते है राहत

15 दिन पहले प्रीति मायके से होकर आई थी। उसके बाद से घर में क्लेश चल रहा था। 9 मई को सुबह करीब 11:40 बजे दुखेड़ी से पिंटू ने मायके में सूचना दी कि प्रीती की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। कुछ देर बाद जीजा अमित ने फोन पर बतलाया कि प्रीती का अंतिम संस्कार भी कर दिया है। मायके वाले दुखेड़ी पहुंचे तो सोनम ने बताया कि 8 मई को सास संतोष ने दान दहेज के लिए झगड़ा किया।

Haryana के रेवाड़ी कोविड जेल से 13 कैदी फरार, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

प्रीती ने पति अमित को यह बात बताई तो वह भी झगड़ा करने लगा। उसके बाद दोनों बहनें अपने-अपने कमरों मे बच्चों के साथ सोने के लिए चली गई थी।

सोनम के मुताबिक रविवार सुबह करीब 5 बजे उठकर घर का काम करने के बाद अपने ससुर विनोद कुमार को चाय बनाकर दी। चाय पीने के बाद ससुर खेतों में चले गए। उसके बाद प्रीति के कमरे का दरवाजा खटखटाया। तो जीजा/जेठ अमित ने एकदम से बेड से उठकर चीख मारकर कमरे का दरवाजा अंदर से खोला। दरवाजा खुलने पर देखा कि प्रीति दरवाजे के ऊपर बने रोशनदान कि लोहे की ग्रिल से चुन्नी के फंदे पर झूल रही थी।

एक बार फिर शर्मसार : 15 साल के युवक ने पड़ोस में रहने वाली 4 साल की बच्ची से किया दुष्कर्म

अमित, अंकित, सोनम व संतोष ने प्रीति को नीचे उतारा तो उसकी सांस थम चुकी थी। इसके बाद सोनम बेसुध हो गई। मायके वालों ने उसे कमरे में बंद किया और पुलिस को बिना सूचना दिए चुपचाप प्रीति के शव का गांव में ही संस्कार कर दिया। दोपहर में करीब 2 बजे मायके वाले आए तो देखा श्मशान में राख ठंडी पड़ चुकी थी। गांव वालों से पता चला कि सुबह 6 बजे ही चुपचाप संस्कार कर दिया गया।