Aaj Ka Mausam : दिल्ली-NCR समेत यूपी-बिहार में आंधी-तूफान के साथ बरसेंगे बादल, IMD ने किया अलर्ट जारी
 

 Weather Forecast : सितंबर के इस महीने में भी देशभर में मानसून थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस बार बारिश ने कई राज्यों में कहर ढाया हुआ है। अब इसी बीच आईएमडी ने कई हिस्सों में भारी बारिश को लेकर पूर्वानुमजान (Weather Forecast) जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि आज राजधानी दिल्ली और आसपास के एनसीआर क्षेत्र में आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है। 
 

HR Breaking News : (Weather Updates) मानसून ने इस बार कई राज्यों के लोगों को जमकर भिगोया है और अभी भी कई जगहों पर बारिश का सिलसिला जारी है। वहीं, कई हिस्सों में मानसूनी बारिश पर ब्रेक लग गया है। अब इसी बीच आईएमडी (IMD Weather Forecast ) ने पूर्वानुमान जताया है कि आज 9 सितंबर को दिल्ली एनसीआर में आंधी-तूफान के साथ बादल बरस सकते हैं। आइए खबर में जानते हैं कि दिल्ली समेत अन्य राज्यों में मौसम कैसा रह सकता है।

दिल्ली-NCR के मौसम का हाल-
वहीं, दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR Rain ) में आज 7 सितंबर को आंधी-तूफान और बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में आज 9 सितंबर को बादल छाए रहने की संभावना है। हालांकि इस दौरान कुछ हिस्सों में बारिश (Delhi Rain alert )की संभावना है। वहीं, इसके बाद 10 और 11 सितंबर को भी राज्य में कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। अनुमान है कि आज दिल्ली का अधिकतम और न्यूनतम तापमान 35 और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

यूपी के मौसम का हाल-
वहीं, यूपी (UP Ka Mausam )में भी आज 7 सितंबर को गर्मी और उमस से राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है। मौसम विभाग का कहना है कि 11 सितंबर से प्रदेश में भारी बारिश का दौर एक बार फिर शुरू हो सकता है। इस दौरान सबसे पहले तराई बेल्ट के जिलों में बारिश का असर देखने को मिलेगा। इसके बाद 12-13 सितंबर को राज्य के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

कैसा रहेगा बिहार का मौसम-
बिहार के मौसम (Bihar Mausam Updates ) की बात करें तो बिहार में बारिश थमने से कुछ दिनों से गर्मी और उमस ने लोगों को बेहाल कर रखा है। हालांकि, इस दौरान कई इलाकों में हल्की छिटपुट बारिश जरूर रिकॉर्ड की गई, लेकिन कुछ खास राहत नहीं मिल सकी है। इसके बाद मौसम विभाग ने अब 13 सितंबर तक राज्य के अलग-अलग स्थानों पर हल्की से भारी बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है।


हरियाणा-पंजाब में मौसम का हाल-
हरियाणा-पंजाब के मौसम (Haryana Rain Alert ) की बात करें तो पंजाब में भीषण बाढ़ ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। अब पंजाब  (Punjab Ka Mausam )में पिछले 24 घंटों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि पंजाब में फिलहाल दो-तीन दिनों तक बारिश से राहत के आसार हैं। वहीं, हरियाणा में भी मौसम बदलाव होने की संभावना है और 11 और 12 सितंबर को बादल छाए रह सकते हैं।