Bihar ka Mausam : बिहार के 15 जिलों में पारा 10 डिग्री से पहुंचा नीचे, इस दिन से पड़ेगी कड़ाके की ठंड
HR Breaking News, Digital Desk- राजधानी सहित प्रदेश में बर्फीली और शुष्क हवा का प्रवाह बना हुआ है। इनके कारण तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। मंगलवार को पटना सहित 17 शहरों के न्यूनतम तापमान में वृद्धि व पटना समेत 14 शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे दर्ज किया गया।
6.0 डिग्री सेल्सियस के साथ बांका सबसे ठंडा शहर रहा। वहीं, राजधानी पटना का न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बेगूसराय, भागलपुर, गया समेत कई शहरों का तापमान भी 10 डिग्री से नीचे गिर गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बुधवार को पटना व अधिसंख्य भागों में सुबह के समय कोहरे व धुंध की स्थिति बनी रहेगी।
दिन में धूप से लोगों को ठंड का अहसास कम होगा। हालांकि, शाम होते ही बर्फीली हवा से कनकनी का असर बना रहेगा। तापमान में भारी गिरावट के आसार नहीं हैं।
इस तारीख से ठंड से होगा बुरा हाल-
बिहार में 25 दिसंबर से कनकनी बढ़नी शुरू हो जाएगी। सुबह के समय कोहरे की चादरों से शहर लिपट जाएंगे। विजिबिलिटी काफी कम हो जाएगी। इसलिए बाहर निकलते समय लोगों को सावधान रहना होगा।
कोहरे के दौरान ट्रेनों के समय का रखें ख्याल-
रेल महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने मंगलवार को कोहरे में रेल परिचालन में आने वाली समस्याओं के संबंध अधिकारियों को निर्देश दिया कि परिचालन में समय का ख्याल रखें। साथ ही कोहरे के दौरान ट्रेनों एवं यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की जरूरत है।
पूर्वानुमान अधिकतम न्यूनतम-
पटना-
20 दिसंबर 24.0 9.6
21 दिसंबर 24.0 11.0
मुजफ्फरपुर-
20 दिसंबर 23.0 12.0
21 दिसंबर 22.0 13.0
भागलपुर-
20 दिसंबर 22.0 09.0
21 दिसंबर 23.0 11.0