Bihar weather : बिहार में इस दिन शुरू होगी मानसून की बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ताजा अपडेट
Bihar Monsoon : बिहार के मौसम को लेकर मौसम विभाग ने बड़ा अपडेट जारी किया है। अब बिहार वालों को जल्द ही उमस वाली गर्मी से राहत मिलने वाली है। आईएमडी (IMD Weather) ने बिहार के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई है। इसी के साथ मौसम विभाग ने मानसून के आने की डेट भी बताइए।
HR Breaking News - (Bihar Weather) देश के 17 राज्यों में मानसून पहुंच चुका है इसी बीच उत्तर भारत के राज्यों में पश्चिमी विश्व विश्कियां होने से बारिश का सिलसिला चल रहा है। बिहार में भी कई दिनों से आसमान में काले बादल छाए हुए हैं। सोमवार यानी 2 जून को बिहार (Bihar Monsoon) के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई है इसी के साथ तेज हवाओं ने भी तबाही मचाई है।
मंगलवार यानी 3 जून को मौसम विभाग ने खराब मौसम के चलते रिजल्ट जारी किया है मौसम विभाग का पूर्वानुमान है। तेज आंधी तूफान के साथ हॉकी में मध्यम बारिश हो सकती है। इसके लिए आईएमडी ने कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने पटना कोसी सीमांचल के जिलों समेत कई इलाकों में बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। इसी के साथ आईएमडी ने मानसून (Monsoon Latest Updates) को लेकर भी बड़ा अपडेट दिया है। इस बार बिहार में मानसून समय से पहले दस्तक देगा इस समय बिहार में किशनगंज से सटे बॉर्डर इलाके तक मानसून पहुंच चुका है। मानसूनी बारिश होने से तापमान में गिरावट आएगी। IMD ने राज्य की अधिकतर भागों में सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना जताई है।
जून का महीना शुरू हो गया है। लेकिन उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में अभी तक ऐसी स्थिति नहीं बनी है। मई महीने से ही बारिश का सिलसिला (chances of rain) चलता आ रहा है। मौसम विभाग ने जून महीने में केवल उत्तर पूर्व बिहार को छोड़कर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में तापमान कम रहने की संभावना जताई है को चलने का कोई भी अलर्ट (IMD alert) जारी नहीं किया गया है। एक ट्रफ लाइन पूर्वी यूपी से होकर बिहार से गुजर रही है इसके प्रभाव से कई इलाकों में झमाझम बारिश होगी।
बिहार (bihar mausam) में बीते कई दिनों से मौसम बिगड़ा हुआ है तेज आंधी तूफान के साथ भारी बारिश हुई है। ऐसे में कई जगहों पर पेड़ और घरों को काफी नुकसान पहुंचा है। कई इलाकों में मूसलाधार बारिश (chances of rain) होने से घरों में पानी भर गया वहीं तेज आंधी तूफान आने से अनेकों पेड़ भी उखड़ गई।