Delhi Weather : दिल्ली में आंधी-तूफान के साथ होगी झमाझम बारिश, IMD का अलर्ट जारी

Delhi Weather News : दिल्ली में दो तीन दिन की बारिश के चलते उमस भरी गर्मी से राहत मिली हुई है। अब इसी बीच मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर (Delhi Weather News) में आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि दिल्ली-एनसीआर में मौसम कैसा रहने वाला है।
 
Delhi Weather : दिल्ली में आंधी-तूफान के साथ होगी झमाझम बारिश, IMD का अलर्ट जारी

HR Breaking News - (Delhi-NCR Rain Alert) दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज एकदम से बदला हुआ है। IMD का कहना है कि आज 4 जून को राष्ट्रीय राजधानी में आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। इससे पहले बीते दिन भी देशभर में बादलों की आवाजाही और ठंडी हवाओं के बीच तापमान में गिरावट दर्ज की गई। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि दिल्ली (Delhi Weather Update) में आने वाले दिनों में मौसम कैसा रहने वाला है।


दिल्ली के मौसम का हाल-


मौसम विभाग का कहना है कि आज दिल्ली (Delhi Weather Update) में 4 जून को तेज हवाओं के साथ गरज-बरस के साथ बारिश के आसार जताए गए हैं।

इसके साथ ही इस दौरान अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दिल्ली में आज और कल यानी 5 जून को दिल्ली और उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में मौसम (Delhi weather Forecast) कूल-कूल बना रहेगा। इसके बाद 6 से 9 जून तक बादलों की आवाजाही की संभावना जताई गई है।


दिल्ली में वायु गुणवत्ता-


दो तीन दिन से मौसम में बदलाव के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (central pollution control board) के मुताबिक इस समय में दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) 143 रहा, जो मध्यम श्रेणी में दर्ज किया जाता है। 


बारिश और तेज हंवाओं से गिरेगा तापमान-


आंकड़ों के अनुसार 101 से 200 के बीच AQI को मध्यम श्रेणी में दर्ज किया जाता है, जबकि 201 के ऊपर यह खराब और उससे ऊपर 'बहुत खराब' और 'गंभीर' श्रेणियों में आता है। बीते दिन राजधानी के किसी भी हिस्से में भले ही मौसम (Delhi Ka Mausam) ठंडा बना हुआ था, लेकिन फिर भी बारिश दर्ज नहीं की गई।

मौसम विभाग (IMD Weather Updates) का कहना है कि आज 4 जून को बारिश और तेज हवांए चलते के साथ-साथ प्रदूषण स्तर में भी कुछ गिरावट आने की संभावना जताई गई है। 

कैसा रहा दिल्ली के मौसम का तापमान-


मौसम विभाग (IMD Rain Alert) का कहना है कि सफदरजंग वेधशाला के मुताबिक  दिल्ली में अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो हिसाब से सामान्य से 6.9 डिग्री कम था, बात करें न्यूनतम तापमान की तो इस दौरान न्यूनतम तापमान (Delhi Weather Temprature) 24.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो हिसाब से सामान्य से 2.3 डिग्री नीचे था। मौसम विभाग का कहना है कि मौसम में इस बदलाव के चलते  लोगों को छाता और हल्की जैकेट साथ रखने की एडवाइज दी जा रही है।