ATF Price Hike विमान ईधन की कीमतों में बढ़ोतरी, क्या अब पेट्रोल डीजल की है बारी?
ATF Price Hike: विमान ईंधन या एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATM)की कीमतों में बुधवार को अब तक की सर्वाधिक 18 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी की गई। इससे देशभर में एटीएफ के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों (Crude oil price)में बढ़ोतरी के बीच एटीएफ के दाम बढ़ाए गए हैं।
Mar 16, 2022, 13:33 IST
HR Breaking News, नई दिल्ली, जेट ईंधन की कीमत इस साल छठी बार बढ़ाई गई है जिसके कारण एटीएफ के दाम पहली बार एक लाख रुपये प्रति किलोलीटर के आंकडे को पार कर गए हैं।
यह भी जानिए
रिकॉर्ड स्तर एटीएफ की कीमत ( record level atf price)
सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में एटीएफ का दाम 17,135.63 रुपये प्रति किलोलीटर या 18.3 फीसदी की वृद्धि के साथ 1,10,666.29 रुपये प्रति किलोलीटर पर पहुंच गया है। यह एटीएफ कीमतों का रिकॉर्ड स्तर है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतें भी पिछले हफ्ते 14 साल के सर्वकालिक उच्च स्तर करीब 140 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई थीं।