Gehu Mandi Bhav : गेहूं की बढ़ती कीमतों पर लगा विराम, अब इतने रुपये क्विंटल बिक रही गेहूं
Mandi Bhav Today : पिछले काफी दिनों से गेहूं की कीमतों में तगड़ा उछाल देखने को मिल रहा था जिसकी वजह से मंडियों में चिंता का माहौल बना हुआ था। मंडियों में रॉकेट की रफ्तार से गेहूं के भाव ऊपर की ओर से बढ़ रहे थे। इसका असर आटे की कीमतों के साथ-साथ खाद्य उत्पादों की कीमतों में भी तेजी दर्ज की गई है। हालांकि अब गेहूं के भाव में हो रही बढ़ौतरी पर ब्रेक लग गया है। आईये जानते हैं आज का ताजा मंडी भाव
HR Breaking News (wheat rate)। गेहूं की कीमतों में अक्टूबर महीने की शुरुआत से बंपर तेजी दर्ज की जा रही है। आए दिन गेहूं के रेट नया रिकॉर्ड बना रहे थे। दिसंबर माह में गेहूं की कीमतें MSP से ऊपर बनी रही हैं। लेकिन अब गेहूं की कीमतों (Wheat Rate) में आ रही तेजी पर विराम लग गया है। बाजारों में अब गेहूं के भाव धीरे-धीरे स्थिर होते नजर आ रहे हैं। हाल ही के दिनों में देश की कई प्रमुख मंडियों में गेहूं का भाव सीमित दायरे में बना हुआ है। जिसके चलते उपभोक्ताओं और व्यापारियों दोनों को ही राहत मिली है।
गेहूं की बढ़ती कीमतों पर लगा विराम
बता दें कि गेहूं की कीमतों (Gehu Ka Bhav) में स्थिरता आने के पीछे का कारण बाजार में इसकी आवक के सुधार को बताया जा रहा है। सीजन के समय जिन किसानों ने स्टॉक किया था अब मंडियों इसका भाव बढ़ने के चलते किसान स्टॉक गेहूं को बेच रहे हैं। इसके अलावा बढ़ती महंगाई को कंट्रौल करने के लिए सरकारी स्तर पर की जा रही निगरानी के कारण भी गेहूं का भाव (Wheat Rate Today) स्थिर हुआ है। वहीं आटे की कीमतों में भी असर साफ देखने को मिला है।
स्थिर होने के बावजूद रेट MSP से ऊपर -
हाल ही में गेहूं में हो रही रिकॉर्ड तेजी पर ब्रेक लग गया है। लेकिन इसके बावजूद देश की ज्यादातर मंडियों में गेहूं का भाव (Gehu ka rate) न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी (wheat MSP) से ऊपर बना हुआ है। कुछ मंडियों में भाव कम भी है। सरकार ने 2025 के लिए गेहूं का MSP 2425 रुपये तय किया था। फिलहाल अधिकतर मंडियों में गेहूं का भाव MSP से 400 से 500 रुपये है। गेहूं का अधिकतम दाम (wheat Maximum Price) 2830 रुपये तक पहुंच गए हैं।
दिल्ली लारेंस रोड
एमपी लाइन गेहूं का भाव 2830
यूपी लाइन गेहूं का भाव 2830
राजस्थान लाइन गेहूं का भाव 2830
सिवानी मंडी
गेहूं भाव 2560
पटना मंडी
गेहूं भाव 2800
मथुरा मंडी
गेहूं भाव 2651
एटा मंडी
गेहूं भाव 2490
खैर मंडी
गेहूं भाव 2520/2525
बहजोई मंडी
गेहूं भाव 2575/2580
देहरादून मंडी
गेहूं भाव 2720
पटना मंडी
गेहूं (2% छूट) भाव 2800
अलवर मंडी
गेहूं भाव 2740
इटावा मंडी
गेहूं भाव 2510
औरैया मंडी
गेहूं भाव 2500
बहराइच मंडी
गेहूं भाव 2650
मथुरा मंडी
गेहूं भाव 2500/2525
अलीगढ़ मंडी
गेहूं भाव 2500
मुजफ्फरपुर मंडी
गेहूं मिल डिलीवरी भाव 2750/2780
बुलंदशहर मंडी
गेहूं भाव 2580
समस्तीपुर मंडी
गेहूं भाव 2750
ग्वालियर मंडी
गेहूं भाव 2500
बूंदी मंडी
गेहूं ITC क्वालिटी भाव 2480/2500
गेहूं मिल क्वालिटी भाव 2400/2425
नजफगढ़ मंडी
गेहूं भाव 2550/2600
गोंडा मंडी
गेहूं भाव 2610
नरेला (NARELA) मंडी
गेहूं भाव 2380/2580
आगरा मंडी
गेहूं भाव 2700