up ka mausam : अगले 24 घंटे यूपी के इन 22 जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी

UP Weather : देशभर में मानसून अब अपने अजीबो-गरीब रंग दिखा रहा है। लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों में लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो वही कई इलाकों में लोग बाढ़ तथा मौसम के कहर से जूझ रहे हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर आईएमडी की तरफ से अगले 24 घंटे के मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है तथा इन 22 जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई है।
 

HR Breaking News : (up weather) लगातार हो रही मानसूनी बारिश ने देशभर में कहर मचा रखा है। बारिश की वजह से कई लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम सुहावना हो गया है लेकिन कई जगहों पर बाढ़ का खतरा भी बढ़ने लगा है। बात करें उत्तर प्रदेश के मौसम (weather of up) की तो वहां दक्षिणी पश्चिमी मानसून की रफ्तार बरकरार है। 


बीते 24 घंटे के मौसम को देखा जाए तो पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गरज चमक के साथ धीमी बारिश दर्ज की गई वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मूसलाधार बारिश हुई है। IMD की तरफ से आज यानी शुक्रवार के दिन भी यूपी के 20 जिलों में गरज चमक के साथ भारी से भी भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।

 


इन जिलों में होगी तेज बरसात


मौसम विभाग (weather news) का कहना है कि अगले 24 घंटे में बांदा, चित्रकूट, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं इर्द-गिर्द के इलाकों में मूसलाधार बारिश हो सकती है।

 


कई इलाकों में बिजली गिरने का भी अलर्ट


मौसम विभाग (IMD Rain Alert) की तरफ से बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है।

 


लखनऊ के मौसम को लेकर भी बड़ा अपडेट जारी


राजधानी लखनऊ में बीते कल सुबह भी बादल छाए हुए थे वहीं कहीं स्थानों पर हल्की बारिश भी हुई है। बीते कल (up ka mausam) के तापमान की बात करें तो 34 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकार्ड किया गया। जो की एक सामान्य तापमान है। वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है। आज यानि शुक्रवार को अधिकतम तापमान 34 व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

 


पिछले 24 घंटे में सामान्य से 60% अधिक हुई बरसात


बीते 24 घंटे में यूपी (up weather) में अनुमान बारिश 8.6 मिली मीटर के सापेक्ष 13.7 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई, जो सामान्य से 60% ज्यादा है। वहीं, 1 जून से लेकर 10 जुलाई तक उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 169 मिली मीटर के सापेक्ष 178 मिमी रिकॉर्ड की गई, जो सामान्य से 5% अधिक है।


मौसम विभाग के वैज्ञानिक (IMD Latest Update) का कहना है कि यूपी में दक्षिणी पश्चिमी मानसून सक्रिय है। जिसके कारण अगले 4 से 5 दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा। अधिकतर और न्यूनतम तापमान में कोई परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग की तरफ से आज भी यूपी के दक्षिणी इलाकों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई गई है।