home page

UP Weather 11 July : यूपी में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी, इतने दिन होगी नॉन स्टॉप बारिश

UP ka mausam : उत्तर प्रदेश में मानसून ने पूरी तरह से एंट्री कर ली है। अधिकतर जिलों में बारिश से मौसम सुहावना हो चुका है। अब मौसम विभाग ने यूपी में लगातार मूसलाधार बारिश का अलर्ट (UP Rain Alert) जारी किया है। आइये जानते हैं कितने दिनों तक यूपी में होगी नॉन स्टॉप बारिश।

 | 
UP Weather 11 July : यूपी में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी, इतने दिन होगी नॉन स्टॉप बारिश

HR Breaking News - (UP weather today)। इस बार मानसून ने पूरे उत्तर भारत में समय से पहले एंट्री की है। अधिकतर क्षेत्रों में मानसूनी (monsoon update) बारिश के कारण लोगों को उमस से राहत मिली है। कई राज्यों में तापमान गिरने से गर्मी का प्रकोप भी कम हुआ है। 


बारिश का यह सिलसिला उत्तर प्रदेश (UP weather tomorrow) में अब भी जारी है। मौसम विभाग ने अगले कई दिनों तक उत्तर प्रदेश में मूसलाधार बारिश (rain alert in UP) होने का अलर्ट जारी किया है। अब प्रदेश में तापमान में और भी गिरावट आएगी।


इतने दिन तक नहीं थमेगी बारिश-


उत्तर प्रदेश में जुलाई माह की शुरुआत से ही बारिश का दौर शुरू हो गया है। कई जिलों में बारिश (UP weather forecast) से तापमान में गिरावट आई है। IMD के अनुसार प्रदेश के कई इलाकों में अगले 24 से 48 घंटों में नॉन स्टॉप बारिश होगी। बारिश का यह सिलसिला एक सप्ताह तक लगातार जारी रह सकता है। IMD ने इसे लेकर पूरे प्रदेश में अलर्ट (UP monsoon update) भी जारी कर दिया है। 

सताने लगी जलभराव की चिंता-


उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में पहले ही झमाझम बारिश (UP Me Barish) हो चुकी है। अब यहां फिर से बारिश की संभावना के चलते लोगों को जलभराव की चिंता सताने लगी है। अगर यह स्थिति बनती है तो कई मार्ग अवरुद्ध हो सकते हैं। यूपी (UP weather forecast) में बारिश का यह सिलसिला एक-दो दिन नहीं बल्कि कई दिनों तक नॉन स्टॉप जारी रहेगा।

100 एमएम से अधिक होगी बारिश-


IMD की ओर से जारी किए गए अलर्ट (IMD alert in UP) के अनुसार जुलाई में यूपी के अधिकतर जिलों में 100 एमएम से भी अधिक बारिश होने के आसार हैं। कई जिलों में मूसलाधार बारिश (UP rain alert) से तापमान में गिरावट आने से मौसम सुहावना बनेगा। वहीं कई इलाकों में तेज बारिश से जलभराव भी हो सकता है।  

इन जिलों में होगी झमाझम बारिश-


उत्तर प्रदेश (UP weather news) के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, झांसी, महोबा, हमीरपुर, जालौन, बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, मीरजापुर, चंदौली और सोनभद्र जिलों में भारी बारिश (UP rain alert today) होने की संभावना है। वहीं कुछ जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है, इनमें शामली, मेरठ, मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, कासगंज, एटा, मैनपुरी, इटावा, और औरैया जिले शामिल हैं। तेज बारिश के मौसम (UP ka kal mausam) में यहां पर लोगों को विशेष रूप से सचेत रहने के लिए कहा गया है।

News Hub