heavy rain in uttar pradesh : बाढ़ में डूबे यूपी के 20 जिले, इस तारीख को लगेगा बारिश पर विराम
heavy rain in UP :उत्तर प्रदेश में बारिश का तांडव देखने को मिल रहा है। जहां लोग बारिश का इंतजार करते हैं। वहीं, अब लोगों को बारिश रुकने का इंतजार है। उत्तर प्रदेश (UP Rain Alert) के 20 जिलों में बारिश के कारण बाढ़ के हालात हो गए हैं। जिससे लोगों का जनजीवन प्रभावित हुआ है। भविष्य में लोग बारिश को लेकर आशंकित है। मौसम विभाग ने बताया है कि बारिश कब तक चलेगी।
HR Breaking News (rain alert) उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश चल रही है। पूरे प्रदेश में बारिश ने 400 एमएम का आंकड़ा पार कर लिया है। पिछले 24-48 घंटे में भयंकर बारिश देखने को मिली है।
जहां उत्तर प्रदेश (UP me barish) में सामान्य से 8% बारिश कम चल रही थी, पिछले 24 से 48 घंटे में ही वह आंकड़ा सामान्य से 3% अधिक का आ गया है।
बाढ़ को लेकर अलर्ट पर प्रशासन
उत्तर प्रदेश में बाढ़ को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है। बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। जिससे आम जनता को बाढ़ से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
20 से ज्यादा जिलों में बाढ़ (flood alert) ने प्रभावित किया है। इसकी वजह से लोगों को उनके मवेशियों के साथ सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है। राहत एवं बचाव के कार्य किया जा रहे हैं।
इन जिलों में आई है बाढ़
उत्तर प्रदेश (UP Rain) के कासगंज, फर्रुखाबाद, भदोही, फतेहपुर, इटावा, हमीरपुर, कानपुर देहात, जालौन, चंदौली, वाराणसी, प्रयागराज, मिर्जापुर, गाजीपुर, बांदा, बलिया, चित्रकूट, औरैया, आगरा, लखीमपुर खीरी, कानपुर नगर में बाढ़ का असर देखने को मिला है।
सभी जिलों में राहत और बचाव के कार्य शुरू कर दिए गए हैं। एनडीआरएफ (NDRF) और एसडीआरएफ (SDRF) के साथ पीएसी के जवान भी पेट्रोलिंग कर रहे हैं।
अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम
अगले 24 घंटे में भी बारिश को लेकर अलर्ट (rain alert) जारी किया गया है। पश्चिम उत्तर प्रदेश के लगभग सभी स्थानों पर बारिश की संभावना है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश थोड़ी कम होगी। बारिश के साथ बिजली गिरने का अनुमान भी जताया जा रहा है। दोनों हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की भी संभावना है।
इन जिलों में तेज बारिश का अनुमान
मौसम विभाग (IMD rain Alert) ने श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थ नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर, संभल, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, कासगंज, मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, फर्रुखाबाद, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी और बहराइच में अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
यहां हल्की से मध्यम बारिश की संभावना
मौसम विभाग (IMD UP Rain alert) में बाराबंकी, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कन्नौज, फर्रुखाबाद, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थ नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर में हल्की से मध्य में बारिश के साथ बिजली गिरने का अंदेशा जताया है।
मैनपुरी, एटा, हाथरस, मथुरा, अलीगढ़, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, हापुड़, गाजियाबाद, बागपत, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कन्नौज में भी बारिश की संभावना है।
48 तहसील हुई प्रभावित
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में बाढ़ (flood in UP) के कारण 48 तहसील प्रभावित हुई हैं। इन इलाकों में बाढ़ के कारण 170000 से ज्यादा लोग भी प्रभावित हुए हैं। सभी को राहत प्रदान की जा रही है। लोगों के साथ-साथ मवेशियों को भी सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है। लोगों को लंच के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं।
कब खत्म होगा बारिश का सिलसिला
मौसम विभाग (IMD) ने अनुमान लगाया है कि 6 अगस्त को हल्की-फुल्की बारिश देखने को मिल सकती है। लेकिन 6 अगस्त की शाम से बारिश का सिलसिला रुक जाएगा। इसके बाद उत्तर प्रदेश में मौसम साफ हो जाएगा। जिससे लोगों को बाढ़ से राहत मिलेगी।