home page

UP में बनेगा 8 लेन एक्सप्रेसवे, 4000 करोड़ की आएगी लागत

Up Expressway : उत्तर प्रदेश की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए नए नए एक्सप्रेववे का निर्माण किया जा रहा है। इससे यात्रा तो सुगम होगी ही, इसके साथ ही प्रदेश की आर्थिक गतिविधियों में भी सुधार होगा। हाल ही में योगी सरकार ने एक बड़ी घोषणा की है। अब यूपी में आठ लेन नया एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। चलिए जानते हैं इसके तैयार होने से किन जिलों और शहरों को फायदा होगा। 

 | 
UP में बनेगा 8 लेन एक्सप्रेसवे, 4000 करोड़ की आएगी लागत

HR Breaking News - (Up New Expressway) उत्तर प्रदेश भारत का सबसे ज्यादा आबादी वाला राज्य है। ऐसे में बड़े और छोटे महानगरों में भीड़ भाड़ होने से ट्रैफिक जाम की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश के शहरों को ट्रैफिक जाम से मुक्त करने के लिए योगी सरकार ने 8 लेन का एक्सप्रेसवे (New Expressway Update) तैयार करने का ऐलान किया है। 


सरकार का मकसद ट्रैफिक जाम से राहत देने और प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रोथ को बढ़ाना है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के दो जिलों के बीच ट्रैफिक दबाव को कम करने के लिए सरकार 8 लेन एक्सप्रेसवे बनाने जा रही है। ग्रेटर नोएडा और नोएडा के बीच एक न्यू एक्सप्रेसवे (New Expressway) बनाया जाएगा।

 इस एक्सप्रेसवे का निर्माण यमुना पुश्ता के समान होगा। नोएडा अथॉरिटी ने यह प्रस्ताव राज्य सरकार और चीफ सेक्रेटरी मनोज सिंह को सौंपा है, जिन्होंने पहले ही प्रोजेक्ट्स को लेकर सारी डिटेल की जांच की है। कैबिनेट की मंजूरी से पहले यह तय किया जाएगा कि निर्माण की देखरेख कौन करेगा- नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया या उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA)। यह फैसला अभी तक लिया नहीं गया है। इसपर विचार किया जा रहा है। 

8 लेन एक्सप्रेसवे बनाने में आएगा इतना खर्चा - 

सरकार के इस प्रोजेक्ट का मकसद 6 लेन वाली एलिवेटेड रोड को 8 लेन बनाना है। इस 8 लेन एक्सप्रेसवे (UP Expressway) के निर्माण में लगभग 4 हजार करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। फिलहाल, नो-ऑब्जेक्शन लेटर लेने का प्रोसेस स्टार्ट हो गया है। मौजूदा समय में नोएडा एक्सप्रेसवे  (Noida Expressway) पर ट्रैफिक का दबाव अधिक है। इसलिए इस एक्सप्रेसवे को को चौड़ा किया जा रहा है। इस एक्सप्रेसवे के 8 लेन होने के बाद ट्रैफिक दबाव कम हो जाएग और यात्रा सुगम होगी। 

नया एक्सप्रेसवे बनने से इन शहरों को मिलेगा फायदा - 

यह एक्सप्रेसवे सेक्टर-94 में आखिरी रेजिडेंस गोल चक्कर से शुरू होकर 29 किलोमीटर लंबा होगा। दिल्ली और हरियाणा से आने वाले ट्रैफिक को डारेक्ट कालिंदी कुंज से कनेक्ट होगा। 


DND और चिल्ला बॉर्डर से आने वाले ट्रैफिक को महामाया फ्लाईओवर से भी कनेक्टक किया जाएगा। इस रास्ते पर 2 इंटरचेंज होंगे। एक Sector 168 छपरौली के पास होगा, जो Faridabad-Noida-Ghaziabad एक्सप्रेसवे से जोड़ेगा। 
इससे गाजियाबाद और नोएडा (SEC-63) समेत कई एरियों में सुधार होगा। वहीं, दूसरा सेक्टर 150 में रोड बनेगी, जिसमें FNG भी शामिल है। इससे यात्रियों का सफर आसान होगा और समय में भी बचत होगी।