IMD Rain Alert : अगले 24 से 48 घंटे यूपी समेत इन राज्यों में भारी बारिश

IMD Alert : मानसूनी बारिश का कहर चारों तरफ देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने भी अगले 48 घंटे के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 से 48 घंटे उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में तेज बरसात होने की पूरी संभावना है। चलिए खबर में जानते हैं अगले दो दिन आपके यहां कैसा रहने वाला है मौसम।
 

HR Breaking News : (Rain Alert) सावन के महीने की शुरुआत से ही मानसून में एक बार फिर से अपना रुख दिखाना शुरू कर दिया है। लगातार हो रही बरसात की वजह से कई राज्यों में लोगों को काफी नुकसान भी हुआ है। 26 और 27 जुलाई यानी आज और कल के मौसम को लेकर भी आईएमडी ने कई इलाकों में बरसात का अनुमान (Monsoon Update) व्यक्त किया है। 


मौसम विभाग (IMD Rain Alert) का कहना है कि मध्य महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ में आज और कल बारिश हो सकती है। आईएमडी द्वारा जारी किए गए अपडेट से पता चला है कि 27 और 28 जुलाई को गुजरात, पूर्वी राजस्थान तथा पश्चिमी मध्य प्रदेश के इलाकों में बरसात के आसार है। मौसम विभाग का कहना है कि देश में अगले 3 दिन के अंदर मध्य भारत तथा पश्चिमी तटीय इलाकों में मानसून एक्टिव होने की संभावना है।

 


राजधानी दिल्ली में कल कुछ ऐसा रहेगा मौसम


मौसम विभाग की तरफ से आज दिल्ली (Delhi Weather) के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बरसात की संभावना जताई गई है। तापमान की बात करें तो 28 से 35 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली के पंजाबी बाग, मुंडका, पश्चिम विहार, पीतमपुरा, बादली, नरेला तथा रोहिणी सहित शहर के कई इलाकों में हल्की बरसात हो सकती है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए गए अपडेट के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी AQI 136 दर्ज किया गया जो कि मध्यम श्रेणी में आता है।

 

उत्तर प्रदेश तथा बिहार में कल कैसा रहेगा मौसम ?


उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow weather) समेत कई इलाकों में भी बरसात का दौर चला हुआ है। कल की बरसात से कई इलाकों में मौसम सुहावना हो गया है। मौसम विभाग का कहना है कि आज भी यूपी के कई इलाकों में तेज बरसात होने की संभावना है। जिनमें यूपी के बांदा, चित्रकूट, आगरा, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, मुरादाबाद, रामपुर और बरेली शामिल है।


साथ ही पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में तेज बरसात होने का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा बलिया, लखीमपुर खीरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर और प्रयागराज में बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं।


बीते कल निकली तेज धूप ने बिहार (Bihar ka Mausam) के लोगों के हाल को बेहाल कर दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि अब बिहार के कई जिलों में तेज बरसात हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार वैशाली, बक्सर, मुजफ्फरनगर, मधुबनी, गया, नवादा, लखीसराय, बेगुसराय, पटना तथा गोपालगंज समेत कई जिलों में तेज हवा के साथ बरसात हो सकती है।
 

राजस्थान के कई इलाकों में भी तेज बरसात के आसार


राजस्थान (Rajasthan Weather) के कई इलाकों में एक नए मौसमी तंत्र के प्रभाव से तेज बरसात हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान के कई इलाकों में अगले दिनों में तेज बरसात हो सकती है।


जयपुर मौसम केंद्र विभाग के अनुसार पूर्वी भारत के ऊपर बना दबाव का क्षेत्र झारखंड तथा आसपास के इलाकों के ऊपर है जिसकी अगले 24 घंटे में आगे बढ़ाने की पूरी संभावना है।


मौसम विभाग (Rain Alert) का कहना है कि दक्षिण पूर्वी तथा पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में कल और परसों भारी से भी भारी बरसात होगी। पूर्वी राजस्थान में भारी से अति भारी बरसात का दौर 29 से 30 जुलाई को भी जारी रहने का अनुमान है।


जम्मू, उत्तराखंड तथा हिमाचल में मौसम का हाल


आईएमडी द्वारा जारी किए गए अपडेट (Weather Update) के अनुसार पता चला है कि जम्मू कश्मीर तथा हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में 27 से 29 जुलाई के बीच ताबड़तोड़ बरसात होने की संभावना है। वही बात करें उत्तराखंड के मौसम की तो 27 और 28 जुलाई के दौरान यहां भी बारिश का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि महाराष्ट्र में भी ताबड़तोड़ बरसात का दौर अगले कई दिनों तक जारी रहेगा।