home page

UP के इस जिले में बसने जा रहा नया शहर, 10 गांवों की जमीन का किया जाएगा अधिग्रहण, जल्द शुरू होगा काम

UP New City : उत्तर प्रदेश भारत का सबसे ज्यादा आबादी वाला राज्य है। ऐसे में प्रदेशवासियों को बेहतर आसाविय सुविधा देने के लिए सरकार नए नए शहर बसा रही है। हाल ही में योगी सरकार ने प्रदेशवासियों को एक ओर बड़ी सौगात दी है। उत्तर प्रदेश के इस जिले में अब एक नया शहर बसाया जाएगा। इस शहर को डेवलेप करने के लिए 10 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। 
 | 
UP के इस जिले में बसने जा रहा नया शहर, 10 गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण

HR Breaking News - (UP New City Update)। उत्तर प्रदेश को विकसित करने के लिए योगी सरकार तेजी से कार्य कर रही है। प्रदेश में एक के बाद एक नए एक्सप्रेसवे (Up Expressway) और हाईवे बना रही है। इसी बीच योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में एक नया शहर बसाने का ऐलान किया है।

इस शहर को हर तरह से हाईटेक बनया जाएगा। इसके साथ ही डिजिटलाइजेशन का विशेष ध्यान रखा जाएगा। नए शहर को डेलवेप करते समय प्रकृति रूप से ग्रीन के लिए एरिया छोड़ा जाएगा।  

 

 

 


10 गावों की जमीन बसाया जाना है नया शहर

 


योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के बरेली (bareilly new city) जिले को एक बड़ी सौगात दी है। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) अब शहर के पास एक नया हाईटेक शहर बसाने जा रही है।  इसके लिए बीडीए (BDA) ने पीलीभीत बाईपास रोड (Pilibhith Bypass Road) पर 10 गांवों की जमीन का सर्वे शुरू कर दिया है।  इस नए शहर के डेवलेप होने के बाद बरेली और आसपास इलाकों में रहने वाले लोगों को बेहतर और लग्जरी सुविधाओं वाले आवासिय स्थान मिलेंगे। 

 

 

प्रोजेक्ट पर काम कर रहे ये खास अधिकारी

बीडीए (BDA) उपाध्यक्ष डॉ. ए. मनिकंडन खुद दस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपने अधिकारियों के साथ इन गांवों की जमीन का मुआयना किया है। उनके साथ बीडीए की सचिव वंदिता श्रीवास्तव, ओएसडी गौतम सिंह, एक्सईएन एपीएन सिंह, सहायक अभियंता अनिल कुमार, आर्किटेक्ट और टाउन प्लानर भी मौजूद रहे। ड्रोन कैमरे से सभी गांवों की जमीन का सर्वे किया गया है। 

हाल ही में ताजा रिपोर्ट सामने आई है कि बीडीए (BDA) ने नई टाउनशिप (UP New Township) को जमीन पर उतारने के लिए पहले ड्रोन से दस गांव की जमीन का सर्वे किया है। ड्रोन से यह तय किया गया है कि किस गांव की कितनी जमीन पर नए शहर को विकसित किया जा सकता है।

सर्वे की रिपोर्ट आते ही बीडीए  (BDA)उपाध्यक्ष ने गांवों का मुआवना किया है और जमीन का निरीक्षण किया है। अब जल्द ही किसानों से बातचीत करके जमीन अधिग्रहण का काम शुरू किया जाएगा। 

अधिकारियों को मिले आदेश

बीडीए (BDA) उपाध्यक्ष ने अपने अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि किसानों से जल्द से जल्द बातचीत की जाए और सही मुआवजा देकर जमीन अधिग्रहण के काम को फटाफट शुरू किया जाए। ताकि काम समय पर शुरू हो सके। 


इन गांवों की जमीन पर बसाया जाना है नया शहर


नई रिपोर्ट सामने आ चुकी है, जिसमें यह बताया गया है कि किन गांवों की जमीन पर नए शहर (UP New Township) को बसाया जाएगा। इसमें कुम्हरा, खूबचंद, अहपुरा जागीर, वरकापुर, कलापुर, हरहरपुर, नवदिया कुर्मियान, अहलादपुर, आसपुर और महोरनिया शामिल हैं। बीडीए इन गांवों की जमीन पर नए शहर (UP New Township News) को डेवलेप करेगा।

बीडीए अधिकारियों का कहना है कि इस शहर को पूरी तरह से हाइटेक बनाया जाएगा। इसमें चौड़ी सड़कें, पार्क, सीवरेज और ड्रेनेज सिस्टम, स्ट्रीट लाइट, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, स्कूल, अस्पताल जैसी सभी सुविधाएं प्राप्त होंगी। एक्सईएन एपीएन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है  कि नए शहर का डिजाइन इस तरह तैयार किया जा रहा है कि लोगों को किसी भी प्रकार की कोई सुविधा की कमी ना रहे। 

नया शहर बसने से बरेली वालों को होगा फायदा 

योगी सरकार के इस बड़े कदम से बरेली वालों को सबसे ज्यादा फायदा होगा। दरअसल, बरेली में तेजी से आबादी बढ़ रही है और पुराने इलाकों में काफी ज्यादा भीड़ भाड़ होने से ट्रैफिक हो गया है। ऐसे में बरेली वासियों को बेहतर आवासिय सुविधा देने के लिए बीडीए नई टाइउनशिप बसाने जा रहा है। इस नई टाउनशीप को विदेशों की तर्ज पर डेवलेप किया जाएगा।


BDA अधिकारियों ने बताया कि यह प्रोजेक्ट पूरा होते ही बरेली के विकास को पंख लग जाएंगे। इससे बरेली के रहने वालों को बेहतर सुविधा तो मिलेगी ही इसके साथ ही प्रदेश की आर्थिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी। वहीं, आसपास के इलाकों में जमीन की कीमतें बढ़ेंगी और रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे। उम्मीद है कि अब जल्द ही बीडीए (BDA) अधिकारी किसानों से बातचीत करेंगे और जमीन अधिग्रहण किया जाएगा। इसके बाद नया शहर बसाने का आगे का काम शुरू किया जाएगा। अगले 3 साल में ये नई टाउनशीप डेवलेप कर दी जाएगी।  

इस एक्सप्रेसवे किनारे बनेगा खेल गांव और गोल्ड कोर्स


न्यू आगरा अर्बन सेंटर पर बड़ा अपडेट आया है। नए शहर के ग्रेटर नोएडा से शुरू होकर आगरा तक जाने वाले यमुना एक्सप्रेस वे (Yamuna Expressway) के किनारे खेल गांव और गोल्फ कोर्स बनाया जाएगा। 
यह अब न्यू आगरा अर्बन सेंटर (New Agra Urban Center) को बसाने के तहत किया जाएगा। आगरा शहर को नई पहचान देने के लिए यह एक बड़ा कदम है। यमुना एक्सप्रेस वे के दोनों ओर 12000 हेक्टेयर में न्यू आगरा अर्बन सेंटर विकसित किया जाना है।